गोरखपुर: जिले में रेड क्रॉस सोसाइटी ने कोरोना वॉरियर्स को सैनिटाइजर व मास्क भेंट किया. इस बार का रेड क्रॉस दिवस कोरोना वॉरियर्स को समर्पित रहा.
गोरखपुर: अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस पर संस्था ने कोरोना वॉरियर्स को किया सम्मानित
8 मई को अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर गोरखपुर में रेड क्रॉस सोसाइटी के लोगों ने सीएमओ को मास्क व सैनिटाइजर दिए, जिन्हें कोरोना वॉरियर्स के बीच वितरित किया जाएगा.
सीएमओ को सौंपी सामग्री
रेड क्रॉस सोसाइटी संस्था के शासकीय सचिव डॉ. नंद कुमार और अशासकीय सचिव त्रिलोकीनाथ ने सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी को सामग्री सौंपी. सीएमओ ने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी ने मास्क और सैनिटाइजर दिए हैं, जिन्हें कोरोना वॉरियर्स को समर्पित किए जाएंगे.
आपदा के समय करते हैं मदद
सीएमओ ने बताया कि रेड क्रॉस संस्था असहायों व पीड़ितों की मदद करती है. प्रत्येक वर्ष 8 मई को अन्तर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस मनाया जाता है. युद्ध, आपदा और महामारी के समय रेडक्रॉस के स्वयंसेवक लोगों की मदद करते हैं. इस संस्था का प्रमुख उद्देश्य रोगियों, घायलों और युद्धकालीन बंदियों की मदद करना है.