उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः बेमौसम बारिश से किसानों के खिले चेहरे, सिंचाई से मिली छुट्टी

बेमौसम हुई बारिश से किसानों ने राहत की सांस ली है. खासकर यह बारिश रबी के फसलों में सबसे ज्यादा गेहूं के लिए फायदेमंद साबित हुई है. बहरहाल अचानक हुई बारिश से किसानों का सिंचाई का पैसा और समय दोनों बच गया, जिससे किसान खासा राहत महसूस कर रहे हैं.

etv bharat
बेमौसम बारिश ने किसानों को पहुंचाई राहत .

By

Published : Dec 19, 2019, 2:34 PM IST

गोरखपुर: प्रदेश में असमय हुई बारिश ने किसानों को खासी राहत पहुंचाई है. वहीं जिले में इस झमाझम बारिश ने किसानों के चेहरे पर खुशियां और उनकी फसलों को तरबतर कर दिया, जिससे हजारो किसानों का सिंचाई खर्च और समय भी बच गया. वहीं बारिश की हर बूंद रबी की फसल के लिए संजीवनी साबित हुई है, लेकिन जिन किसानों ने बुआई काफी देर से की है, उनके खेतों में पड़े बीज के सड़ने की संभावना बढ़ गई है. ऐसे किसानों के लिए यह बारिश हानिकारक भी साबित हो सकती है.

बेमौसम बारिश ने किसानों को पहुंचाई राहत .

बारिश ने किसानों को पहुंचाई राहत

जिले के पिपराइच इलाके में रबी की प्रमुख फसलों में गेहूं का उत्पादन ज्यादा होता है. इस वर्ष खरीफ फसल की कटाई, मड़ाई के बाद खेतों में बची पराली से किसानों को काफी परेशान होना पड़ा, जिसके चलते रबी फसल की बुआई पिछड़ गई है. बहरहाल अचानक हुई बारिश से किसान काफी राहत महसूस कर रहे हैं.

किसानों ने कहा-
किसान बताते हैं कि बारिश का पानी गेंहू की फसल के लिए बेहद फायदेमंद है. इस वजह से ज्यादा पैदावार के साथ पौधों की बढ़वार भी बेहतर होगी. इस बारिश से किसानों को सिंचाई खर्च के साथ उनका समय भी बच गया है.


इनके लिए है हानिकारक
जिन किसानों की बुआई पिछड़ गई या जिनके खेतों में बुआई के बाद बीज हाल ही में अंकुरित हुए हैं, उनके सड़ने और खराब होने की संभावना बढ़ गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details