गोरखपुरःरेलवे स्टेशनों पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ और समय की आवश्यकता को देखते हुए दवाओं की उपलब्धता के क्रम में देश के 50 रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोला जाएगा. इन केंद्रों की स्थापना में पूर्वोत्तर रेलवे के खाते में चार केंद्रों की स्वीकृति हुई है. जिसमें गोरखपुर, वाराणसी, इज्जत नगर मंडल के काशीपुर और लखनऊ मंडल का एक स्टेशन शामिल हैं.
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया है कि इस काउंटर पर दवाएं यात्रियों को सस्ती मिलेंगी. यह केंद्र प्रधानमंत्री मोदी के बड़े विजन की देन है, जिससे देश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को सस्ती दवाओं का लाभ मिल रहा है. स्टेशन पर भी अब इस केंद्र के खुल जाने से आने जाने वाले यात्रियों को, सस्ती दवाओं के रूप में यह केंद्र स्थापित मिलेगा. उन्होंने कहा कि जैसे एक जिला एक उत्पाद के प्रोडक्ट को स्टेशन पर एक विशेष एरिया में प्रदर्शित किया गया है. यात्रीगण उसका भी लाभ लेते हैं. उसी प्रकार जन औषधि केंद्र से दवा का लाभ जरूरतमंद उठा सकेंगे.
स्टेशनों पर यह केंद्र खोले जाने के लिए पायलट प्रोजेक्ट तैयार किया गया. इन औषधि केंद्रों पर रेल यात्री को बहुत कम मूल्य पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध होंगी. उन्हें जरूरत के लिए स्टेशन से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी. रेलवे प्लेटफार्म पर यह विशिष्ट आकार में स्थापित किया जाएगा, जिससे यात्रियों को आसानी से यह दिखाई देगा. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र बनाए जाने के लिए, संबंधित रेल मंडलों द्वारा ई नीलामी के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किया जाएगा. इसके लिए कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. साथ ही स्टेशनों पर स्थान भी चिन्हित किया जा रहा है.