उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: पिता से नाराज होकर प्रेमी के साथ गायब हुई युवती, रची अपनी हत्या की साजिश - उत्तर प्रदेश समाचार

यूपी के गोरखपुर जिले में बीते दिनों एक युवती घर से गायब हो गई थी. उसके बाद उसकी घायल अवस्था में फोटो सामने आई थी. मामले की जांच में जुटी पुलिस ने युवती को बरामद कर रविवार को मामले का खुलासा कर दिया.

गोरखपुर समाचार

By

Published : Sep 15, 2019, 8:20 PM IST

गोरखपुर: चौरी चौरा क्षेत्र में रहस्यमय ढंग से गायब हुई युवती को आखिरकार पुलिस ने बरामद कर लिया है. क्षेत्रधिकारी सुमित शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र की एक युवती अपने प्रेमी के साथ 6 दिन पहले मोहर्रम के दिन अपने पिता को ऑफिस जाने का बहाना करके चली गई थी.

जानकारी देते सुमित शुक्ला, सीओ.

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि युवती के पिता युवती को बार-बार प्रताड़ित करते थे. कहते थे तुम मर जाओ तो बेहतर है. इसी बात से नाराज होकर युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई थी. इसके बाद युवती ने कुस्मी जंगल से गिलिसिरिन की मदद से अपनी घायल अवस्था में पिता को फोटो भेज दी थी, ताकि पिता को लगे कि उनकी बेटी मर चुकी है. युवती का आरोप हैं कि उसके पिता बार-बार मारपीट करते थे और उसके चरित्र पर भी इल्जाम लगाते थे. इसलिए युवती ने मौत का ड्रामा किया था.

पुलिस का दावा है ये लोग गोरखपुर में पहले भी दो बार मिल चुके थे. 15 दिनों से प्लानिंग हो रही थी. उसके बाद ये लोग मंगलवार को रहस्यमय ढंग से भागे थे. कुस्मी जंगल के पास जाकर ये फोटो बनाने के लिए रुके थे. उसी क्षेत्र में मोबाइल और सिम तोड़कर फेंक दिया था. युवती का कहना है कि जो कुछ उसने किया वह अपनी मर्जी से किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details