गोरखपुरः चीन के दो युवकों ने यूपीआई के जरिये गोरखपुर में रहने एक व्यक्ति व उसके बेटे के अकाउंट से 5 दिन में 1.52 करोड़ रुपये का लेनदेन किया है. अब तमिलनाडु, तेलंगाना, इंदौर, हैदराबाद और बेंगलुरु की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. इन राज्यों के शहरों की पुलिस ने गोरखपुर के गोरखनाथ राजेंद्र नगर स्थित एक्सिस बैंक को नोटिस भी दिया है.
पुलिस जल्द ही गोरखपुर आकर दोनो अकाउंट होल्डर, अकाउंट खुलवाने वाले रिश्तेदार व बैंक कर्मचारियों से पूछताछ भी करेगी. गोरखपुर पुलिस अपने स्तर से यहां दूसरी एफआईआर दर्ज नहीं करेगी और आगे की जांच भी नहीं करेगी. बस गोरखपुर पुलिस अन्य राज्यों की पुलिस का जांच में सहयोग करेगी.
मामले को लेकर गुरुवार एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि गोरखनाथ इलाके के शांतिपुरम निवासी सच्चिदानंद दुबे व उनके बेटे अखिलानन्द ने अपने रिश्तेदार सोनू मिश्रा के कहने पर गोरखनाथ के एक्सिस बैंक में दो सेविंग एकाउंट खुलवाए थे. इन दोनों के खाते से 25 अगस्त 2022 से 30 अगस्त 2022 के बीच 5 दिनों में 1.54 करोड़ रुपये का लेनदेन नेट बैंकिंग के जरिये किया गया. इसकी भनक अकाउंट होल्डरों को नहीं थी. उनके अकाउंट में दूसरा मोबाइल नंबर दर्ज कर नेट बैंकिंग की जा रही थी. साथ ही दोनो के अकाउंट से ही केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, बेंगलुरु के करीब 1,000 से ज्यादा खातों में रुपए भेजे गए थे.