लखनऊ: मलिहाबाद के रेलवे ट्रैक पर बीते 24 फरवरी को एक युवती का शव मिला था. अवैध संबंधों के चलते युवती की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. युवती की हत्या नंदोई ने अपनी पत्नी और दोस्त के साथ मिलकर की थी. हत्या को हादसा दिखाने के लिए उसका शव रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था. मंगलवार को आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा मलिहाबाद थाना क्षेत्र में हत्या का खुलासा किया गया. स्टेशन मास्टर की सूचना पर बीते 24 फरवरी को एक युवती का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया था. इस मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
लखनऊ: अवैध संबंध के चलते युवती की हुई थी हत्या, महिला समेत 3 गिरफ्तार - mahilabad
राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद थाना क्षेत्र में बीते 24 फरवरी को एक युवती की हत्या कर दी गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
क्षेत्राधिकारी सैयद महमूद हसन.
ये भी पढ़ें-कोरोना की दहशत : नोएडा में स्कूल बंद, आगरा, लखनऊ व तेलंगाना में 10 संदिग्ध मिले
क्षेत्राधिकारी सैयद महमूद हसन ने बताया यह शातिर किस्म के अपराधी पुलिस को चकमा देने के लिए मृतका के मोबाइल से चार और लोगों को फोन किया था, जिससे पुलिस का शक इन लोगों पर न हो. अवैध संबंध के कारण ननद और नंदोई ने उसकी हत्या कर दी थी.