उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

व्हाट्सएप के जरिए अवैध हथियारों का धंधा करने वाले गैंग का पर्दाफाश, पुलिस के हत्थे चढ़े तीन अपराधी - supply of illegal weapons in gorakhpur

गोरखपुर में पुलिस ने व्हाट्सएप के जरिए से अवैध हथियारों की खरीद व बिक्री का धंधा करने वाले तीन यवुकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके कब्जे से तीन अवैध तमंचे में भी बरामद किए हैं.

etv bharat
गोरखपुर में पुलिस

By

Published : Jan 11, 2023, 9:22 AM IST

गोरखपुरःएक तरफ जहां पूरी दुनिया ग्लोबल होती जा रही है. वहीं, पर तकनीक का सहारा अपराधी जरायम के लिए भी ले रहे हैं. जिले की गोला थाना पुलिस ने मंगलवार को तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप के जरिए से हथियारों की खरीद फरोख्त के धंधे में लगे हुए थे. पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है.

एसपी साउथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गोला थाना पुलिस (Gola Thana Police) ने तीन ऐसे युवकों को गिरफ्तार किया है, जो व्हाट्सएप पर अलग-अलग ग्रुप बनाकर हथियार का खरीद फरोख्त धंधा कर रहे थे. इनके व्हाट्सएप ग्रुप के नाम भी अपराधिक नामों से जुड़े हुए थे, जिसमें कई सदस्य भी थे.

उन्होंने बताया कि इस ग्रुप में अवैध हथियारों की तस्वीरें (pictures of illegal weapons) डालकर प्रचार प्रसार किया जाता था. इन्हीं तस्वीरों से सुराग लगाकर गोला थाना पुलिस (Gola Thana Police) ने तीन अभियुक्त, जय हिंद, मेहताब उर्फ नायक खान, मोहम्मद अख्तर रजा उर्फ मच्छर को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने तीन अवैध तमंचा व तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. एसपी साउथ का कहना है कि इस मामले में पुलिस अब उन लोगों की तलाश में जुटी है, जो इन लोगों को हथियार सप्लाई करते थे. पुलिस अब सप्लायर की तलाश में लगी हुई है. बहुत जल्द इस मामले में एक बड़ा खुलासा हो सकता है.

पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश ढेर, पुलिस अभिरक्षा से हुआ था फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details