गोरखपुर: जिले के रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र में सूद के पैसे को लेकर युवक का अपहरण कर लिया गया. परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए शातिर सूदखोरों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
पुलिस ने सूदखोरों को किया गिरफ्तार. जानिए पूरा मामला
क्षेत्राधिकारी सुमित कुमार शुक्ला के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी दयाशंकर सिंह कई वर्षों से बिना लाइसेंस के सूदखोरी का धंधा करता है और अपने क्षेत्र के गांव-कस्बों में गरीबों को सूद पर रुपया देता है. आरोपी ने पीड़ित ऊधम मिश्रा को 3 वर्ष पहले 3 लाख रुपया 6% ब्याज पर दिया था.
यह भी पढ़ें:सीतापुर जेल में सपा नेत्री गीता ने आजम खां से की मुलाकात, बोलीं- कल मौन रहेंगे आजम
इसके एवज में ऊधम मिश्रा ने अब तक 5 लाख के करीब दयाशंकर को अदा भी कर दिया था. ऊधम मिश्रा एक सफाईकर्मी है. जिसकी माली हालत ठीक नहीं है, लेकिन ब्याज का पैसा नहीं मिलने पर इन लोगों ने उसका अपहरण कर 6 लाख नगद और ब्लैंक चेक की मांग की थी.
इसके संबंध में ऊधम मिश्रा की पत्नी ने थाने शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र को सकुशल बरामद करते हुए घटना में शामिल दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.