गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा तहसील में स्थित गोर्रा और राप्ती नदियों के दोआब में स्थित 52 गांव बाढ़ के प्रति अतिसंवेदनशील क्षेत्र में आते हैं. कुछ वर्ष पहले गोर्रा नदी की जलधारा मोड़ दी गई थी. क्षेत्र में जैसे ही भारी बरसात हुई गोर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने लगा है. गोर्रा नदी की जलधारा अब दोबारा अपने स्थान पर आ गयी है. इससे भगने के पास दोबारा कटान जारी है. ऐसे में क्षेत्र के 52 गावों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
गोरखपुर: नदियों में कटान से बाढ़ का खतरा बढ़ा
गोरखपुर के चौरी चौरा तहसील में स्थित गोर्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से कटान जारी है. इसके कारण क्षेत्र के 52 गावों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
नदियों में कटान से बाढ़ का खतरा
क्या है पूरा मामला-
- गोर्रा नदी की जलधारा वापस अपने स्थान में आने से गांवों मे बाढ़ का खतरा.
- जलस्तर बढ़ने के कारण लगभग 52 गांवों में बाढ़ का खतरा.
- नदियों के तटबंध धंस जाने के कारण आवागमन बाधित.
- कई वर्षों से मरम्मत न किये जाने के कारण धंसा तटबंध.
- 2017 में गोर्रा नदी का तटबंध टूटने से भीषण तबाही हुई थी.