उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर : हैप्पी ईस्टर से गूंजा चर्च, यीशु के बलिदान को किया गया याद

गोरखपुर में ईस्टर के मौके पर प्रभु ईसा मसीह को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर यीशु के जीवन को दर्शाती हुई विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई.

हैप्पी ईस्टर से गुंजा चर्च

By

Published : Apr 22, 2019, 1:10 PM IST

गोरखपुर : जिले में रविवार को रेव्ह डीआर लाल के नेतृत्व में ईस्टर के मौके पर प्रभु ईसा मसीह को समर्पित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके चलते सेंट जॉन स्कूल से ईसा मसीह के जीवन को दर्शाती हुई विभिन्न प्रकार की झांकियां निकाली गई. जो असुरन होते हुए शास्त्री चौक स्थित क्राइस्ट चर्च पर संपन्न हुई.

हैप्पी ईस्टर से गुंजा चर्च
  • कार्यक्रम में ईसाई समाज के पुरोहितों ने प्रार्थना कर प्रभु यीशु को याद किया.
  • इस दौरान लोग बाइबल का अंश बोलते हुए झांकियों के साथ चल रहे थे.
  • जुलूस में प्रभु यीशु के जीवन को दर्शाती हुई झांकियां निकाली गई.
  • ये भव्य झांकियां पूरे रास्ते सभी के आकर्षण का केंद्र बनी रही.
  • प्रभु यीशु को क्रूस पर लटकाने का दृश्य देखकर ईसाई समाज की आंखें नम हो गई.
  • कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने एक-दूसरे को इस पर्व की बधाई दी.

इस दौरान विशप थॉमस थिरितुमट्टम ने बताया कि गुड फ्राइडे से ठीक 3 दिन बाद प्रभु यीशु पुनर्जीवित होते थे. इसे ईसाई समाज धूमधाम से मनाते हैं. इस दिन यीशु के बलिदान को याद किया जाता है.
बिशप थॉमस थिरितुमट्टम, फादर

ABOUT THE AUTHOR

...view details