उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में 'टेली ऑनलाइन ओपीडी' की हुई शुरुआत - online opd

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में मरीजों की सेवाओं के लिए हाईटेक फार्मूला तैयार किया गया है. इसे बेंगलुरु की एक कंपनी ने नि:शुल्क तैयार किया है. इसके तहत मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सा सुविधा ले सकते हैं. इससे लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी हो सकेगा.

online medical services will be provided
ऑनलाइन सेवा शुरू कर की गई

By

Published : Jun 13, 2020, 12:38 PM IST

गोरखपुर:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर में मॉडल की तर्ज पर चिकित्सा सेवा के लिए हाईटेक फार्मूला तैयार किया गया है. इस फार्मूले के तहत ऑनलाइन ओपीडी को शुरू किया गया है. बेंगलुरु की कंपनी ने इस फार्मूले को नि:शुल्क तैयार किया है. इससे मरीज घर बैठे अपना रजिस्ट्रेशन कराकर चिकित्सक को चुनने के बाद उनसे सलाह और दवाइयां ले सकेंगे. वहीं चिकित्सक मरीज को सटीक टाइम बताकर परामर्श और इलाज शुरू करेंगे. इससे सोशल डिस्टेंसिंग को काफी हद तक मेंटेन किया जा सकेगा. ऑनलाइन फार्मूला गोरखपुर में मंडलायुक्त के निर्देशन में शुरू किया गया है.

तैयार किया गया हाईटेक फार्मूला
जनपद के एसडीएम सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव सिंह सोगरवाल ने इस मैजिक प्लान को गोरखपुर मॉडल की तर्ज पर तैयार किया है. गोरखपुर के बाद इसे कई महानगरों में लॉकडाउन में जरूरत के सामानों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए लागू किया गया था. इससे वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण को रोकने में काफी हद तक कामयाबी मिली थी. गोरखपुर मॉडल को पीएमओ ने भी मांगा था.

बेंगलुरु की कंपनी ने किया तैयार
इंजीनियरिंग फील्ड से ताल्लुक रखने वाले 2017 बैच के युवा आईएएस ऑफिसर गौरव सिंह सोगरवाल ने बेंगलुरु की कंपनी यूनीक सॉल्यूशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से इस सॉफ्टवेयर को तैयार करवाया. इस कंपनी के माध्यम से सुविधा को घर-घर तक पहुंचाने में कामयाबी मिली है. अभी तक 500 से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. शहर के साथ गांव तक पहुंचने के लिए वेबसाइट के साथ मोबाइल नंबर भी तैयार किया गया है. इसके माध्यम से शहर के किसी भी सरकारी अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी के साथ ही अस्पतालों में भी किसी भी चिकित्सक से परामर्श लिया जा सकता है. चिकित्सकों से मिलने और दिखाने के लिए समय भी लिया जा सकेगा.

देश की पहली टेली ऑनलाइन ओपीडी
यह देश की पहली टेली ऑनलाइन ओपीडी है. इसमें रजिस्ट्रेशन के बाद चिकित्सक की फीस और परामर्श की ऑनलाइन व्यवस्था की गई है. इसकी वेबसाइट www.doc4u.co, ईमेल support@doc4u.co पर संपर्क किया जा सकता है. इसके अलावा मोबाइल नंबर +91-9019740509 पर भी पंजीकरण कराकर सरकारी और निजी चिकित्सक से सलाह ली जा सकती है. सलाह और दवा से काम चल गया तो ठीक नहीं तो चिकित्सक से सटीक समय लेकर मुलाकात भी की जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details