उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः अनियंत्रित मोटरसाइकिल की टक्कर से ठेला व्यवसायी की मौत - गोरखपुर में मोटरसाइकिल की टक्कर से मौत

जिले में मंगलवार शाम सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि ठेला लेकर आ रहे शख्स की इलाज के दौरान मौत हो गई.

ठेला व्यवसायी की मौत

By

Published : Jun 5, 2019, 1:51 PM IST

गोरखपुरः सोनौली राष्ट्रीय राज्यमार्ग के पीपीगंज भगवानपुर गैस एजेंसी के पास से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से जा टकराई. इसमें ठेला व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई, वहीं बाइकसवार गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है.

क्या है पूरा मामलाः

  • सोनौली के तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ठेले से टकरा गई.
  • टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल सवार और ठेला लेकर आ रहे वीरेन्द्र गौड़ गंभीर रूप से घायल हो गए.
  • मोटरसाइकिल सवार को प्राथमिक उपचार के मेडिकल कालेज भेज दिया गया.
  • वहीं अस्पताल ले जाते समय वीरेन्द्र गौड़ की मौत हो गई.
  • दरअसल ठेला व्यवसायी वीरेन्द्र गौड़ घर का एक मात्र कमाने वाला व्यक्ति था.
  • मौके पर पहुंची पीपीगंज पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details