उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: सीएम की मीटिंग के बाद विकास कार्यों में आई तेजी, अधिकारियों ने किया निरीक्षण - विकास कार्यों का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में सीएम योगी के दौरे के बाद विकास कार्यों में तेजी आई है. इसके तहत मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया के बीच सड़क के चौड़ीकरण का काम भी तेजी पर है.

गोरखपुर
अधिकारियों ने विकास कार्यों का लिया जायजा

By

Published : Jun 10, 2020, 4:42 PM IST

गोरखपुर:रविवार और सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने गोरखपुर दौरे के दौरान अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ मैराथन बैठक की थी. इस दौरान प्रदेश सरकार की ओर से कराए जा रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों से कहा था कि समय रहते गुणवत्ता के साथ कार्य पूरा कराया जाए. इस निर्देश का असर अब अधिकारियों पर दिखने लगा है.

मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया के बीच हो रहे चौड़ीकरण कार्य के बीच गोरखनाथ और आसपास के क्षेत्रों में बड़ी संख्या में व्यावसायिक भवनों और रिहायशी भवनों को तोड़ा गया है. इससे चौड़ीकरण का कार्य पूरा किया जा सके. इस संबंध में संबंधित अधिकारियों ने गोरखनाथ और आसपास के क्षेत्रों का पैदल भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बात की. वहीं कार्यदायी संस्था को समय रहते कार्य पूरा करने का निर्देश भी दिया.

इस संबंध में मंडलायुक्त जयंत नारलीकर ने बताया कि मोहद्दीपुर से जंगल कौड़िया के बीच के चौड़ीकरण कार्य के बीच गोरखनाथ व आसपास के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर रिहायशी मकान और व्यवसायिक भवन होने की वजह से कार्य में थोड़ा विलंब हो रहा है. वहीं अतिक्रमण को हटाने का कार्य जोर-शोर के साथ किया जा रहा है. लोगों से लगातार संपर्क बनाए रखा गया है, जिससे लोगों को किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो और लोग भी इस निर्माण कार्य से काफी खुश दिख रहे हैं. साथ ही जो मुआवजा देना है, वह सारी प्रक्रिया की जा रही है. उन्बहोंने बताया कि सबसे पहले कार्य को समय रहते पूरा किया जाना हमारी प्राथमिकता है और इसी संबंध में लगातार भ्रमण किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details