उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः आम लोगों के लिए बंद होगी एनईआर की 'जीएम' रोड

यूपी के गोरखपुर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय से होकर गुजरने वाली सड़क को आम नागरिकों के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है. यह मार्च के पहले सप्ताह से लागू हो जाएगा. वहीं रेल म्यूजियम से होते हुए दुर्गा मंदिर के रास्ते लोगों को प्रवेश करने की सुविधा भी प्रदान कर दी है.

etv bharat
पूर्वोत्तर रेलवे महाप्रबंधक कार्यालय.

By

Published : Feb 26, 2020, 4:17 PM IST

गोरखपुरः पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक कार्यालय से होकर गुजरने वाली सड़क मार्च के पहले सप्ताह से आम लोगों के साथ भारी वाहनों के लिए पूरी तरह प्रतिबंधित हो जाएगी. रेलवे ने ऐसा फैसला महाप्रबंधक कार्यालय को पूरी तरह से सुरक्षित और दुर्घटना रहित बनाने के उद्देश्य से लिया है. यहां पर दर्जनभर कार्यालय स्थापित हैं, जिसका अभी तक सभी लोग आम रास्ते की तरह उपयोग करते थे, लेकिन रेलवे ने कौवा बाग रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास ब्रिज बनने के बाद, इस पर संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित करने का फैसला लिया गया है. साथ ही रेल म्यूजियम से होते हुए दुर्गा मंदिर के रास्ते लोगों को प्रवेश करने की सुविधा भी प्रदान कर दी है.

आम लोगों के लिए बंद होगी एनईआर की 'जीएम' रोड.

महाप्रबंधक कार्यालय की सड़क पर बैरियर लगा दिया गया है. साथ ही चेक पोस्ट भी बना दिया गया है. यही नहीं भारी वाहनों की जांच पड़ताल भी शुरू हो चुकी है तो वहीं अंडर ब्रिज के बन जाने के बाद लोग उसका उपयोग कर रहे हैं. पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने कहा कि, अंडर ब्रिज के बन जाने के बाद हजारों की तादात में लोगों का गुजारना महाप्रबंधक कार्यालय से होगा. इससे दुर्घटना होने की आशंका है. लिहाजा इसको बंद करने का फैसला लिया गया है, लेकिन जनता को वैकल्पिक रास्ता दिया गया है. वहीं अंडर ब्रिज का रास्ता मिल जाने से आम लोग उत्साहित हैं.

इसे भी पढ़ें-गोरखपुर में बारिश और हवाओं ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत

महाप्रबंधक कार्यालय इस रास्ते पर से गुजरने के लिए कर्मचारियों और यहां के कार्यालय से जुड़े हुए लोगों के लिए टोकन और स्टीकर सिस्टम भी लागू करेगा. कर्मचारियों को स्टीकर तो विभागों में अक्सर आने वाले लोगों को एक टोकन दिया जाएगा. इसे दिखाने के बाद ही कोई सड़क का उपयोग कर सकेगा. फिलहाल रेलवे का यह प्रयास उसकी व्यवस्था के लिए काफी उपयोगी साबित होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details