गोरखपुर: जिले में रेलवे स्टेशनों पर सफाई को लेकर रेलवे प्रशासन ने कूड़ा प्रबंधन पर मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. पूर्वोत्तर रेलवे के स्टेशनों पर आने वाले समय में न तो गंदगी मिलेगी और न ही गंदगी फैलाने वाले लोग. इस मास्टर प्लान के जरिए स्टेशन से गंदगी भी उठ जाएगी और यात्रियों को दुर्गंध से परेशानी भी नहीं होगी.
रेलवे का स्वच्छता की तरफ एक कदम-
स्वच्छता की तरफ रेलवे का यह कदम लोगों के लिए उपयोगी होगा तो वहीं पर्यावरण की दृष्टि से भी काफी लाभकारी होगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मास्टर प्लान के तहत स्टेशन पर एकत्र कूड़े से सभी तरह के कचरे को अलग किया जाएगा.
कचरे की होगी छटाई-
इस प्रोजेक्ट के तहत सबसे पहले प्लास्टिक के कचरे की छटाई होगी, फिर सूखा और गीला कचरा अलग किया जाएगा. इसके लिए रेलवे प्रशासन ने एक एजेंसी को हायर किया है, जो जिला समेत कुल 8 स्टेशनों पर इस तरह के सफाई अभियान चलाएगा.