उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बाढ़ से निपटने के लिए NDRF का मॉक ड्रिल, लोगों को किया गया जागरूक - एनडीआरएफ

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बाढ़ जैसी आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ द्वारा मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस दौरान ग्रामीणों को संसाधनों के इस्तेमाल, प्राथमिक उपचार और डूबते हुए लोगों को बचाने का तरीका बताया गया.

गोरखपुर.

By

Published : Jul 13, 2019, 1:32 PM IST

गोरखपुर: जिले में बाढ़ आपदा जैसी घटना से निपटने के लिए राप्ती नदी के तट पर ग्राम मलाव तहसील बांसगांव में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस मॉक ड्रिल का आयोजन 11वीं एनडीआरएफ एवं राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोरखपुर के संयुक्त तत्वाधान में किया गया.

जानकारी देते एनडीआरएफ ऑफिसर संजय अग्रहरि.
  • टीम द्वारा बाढ़ प्रभावित गावों में ग्रामीणों को बाढ़ से पहले बाढ़ के दौरान एवं बाढ़ के बाद अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
  • नोटरी के दौरान संसाधनों का इस्तेमाल करते हुए बाढ़ आपदा से निपटने एवं जानमाल बचाने की विधियां बताई गई.
  • डूबते व्यक्ति को पानी में जाकर बचाने का तरीका और बाहर से बचाने का तरीका विस्तृत रूप से बताया गया.
  • एनडीआरएफ के द्वारा आपदाओं के दौरान घायल हुए व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने से पूर्व प्राथमिक चिकित्सा के बारे में बताया गया.

जागरूकता अभियान एवं मेगा मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों में आपदा के प्रति जागरूकता एवं बाढ़ प्रबंधन के बारे में जानकारी प्रदान करना है, जिससे आपदा आने पर होने वाली हानि को कम किया जा सके.
संजय अग्रहरि, एनडीआरएफ ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details