गोरखपुर: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर चौरी-चौरा क्षेत्र में विशेष कार्यक्रम किया गया. विभिन्न विद्यालयों के अलावा तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शनिवार को सुबह 10 बजे तहसील परिसर से सैकड़ों की संख्या में राजस्व कर्मियों ने उपजिलाधिकारी अर्पित गुप्ता व तहसीलदार रत्नेश तिवारी के नेतृत्व में कई किलोमीटर की मोटरसाइकिल रैली निकालकर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया. मोटरसाइकिल रैली भोपा बाजार से निकलकर फुलवरिया चौराहा मुंडेरा बाजार होते हुए दुबारा तहसील परिसर में आकर खत्म हुई. इस दौरान राजस्व लेखपालों ने तरह तरह स्लोगन लिखे हुए तख्ती के माध्यम से लोगो को जागरूक किया.
धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय मतदाता दिवस
- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिले में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
- बाइक रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया.
- मोटसाइकिल रैली के समापन के बाद तहसील सभागार परिसर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राजस्वकर्मियों को शपथ दिलाई गई.
- उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्वकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देखर सम्मानित भी किया गया.
- विभिन्न राजस्व लेखपालों ने मतदाताओं को जागरूक करने के परिप्रेक्ष्य में कई कविताओं व लेखों को भी प्रस्तुत किया.
- नए मतदाताओं को उनका वोटर आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया.