गोरखपुर: लखनऊ में लुलु मॉल के बाद अब गोरखपुर से खुले में नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर हंगामा खड़ा हो गया है. नमाज पढ़ने वाला व्यक्ति उम्र दराज है और उसने गोरखपुर के सीडीओ (मुख्य विकास अधिकारी) आवास के बाहर मेन गेट पर नमाज पढ़ी है. बताया जा रहा है कि इस दौरान आवास पर मौजूद गार्ड ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. इस दौरान वहां मौजूद एक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है.
बता दें कि नमाज पढ़ने के बाद वहां मौजूद एक युवक ने इस घटना का वीडियो बनाया लिया. वीडियो बनाते हुए युवक उस नमाजी से से खुले में नमाज पढ़ने पर सवाल पूछते दिख रहा है. एक अधिकारी के आवास पर गेट के सामने नमाज पढ़ने का कारण पूछने पर नमीजी ने कहा कि सफाई दिखी तो उसने वहां नमाज पढ़ लिया. उसने बताया कि वह कुशीनगर का रहने वाला है और दवा कराने गोरखपुर आया था.
यह भी पढ़ें-लखनऊ के लुलु मॉल के बाद अब प्रयागराज जंक्शन पर पढ़ी गई नमाज, पढे़ं पूरा मामला