गोरखपुरः गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक रेलवे कर्मचारी की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने धारदार हथियार से रेलवे कर्मचारी को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर रेलवे कर्मचारी के भाई और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, क्षेत्राधिकारी कोतवाली जगत राम कनौजिया, गोरखनाथ थाना प्रभारी विज्ञानकर सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर को पुलिस कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
रेलवे कर्मचारी अफरोज अंसारी के भाई जावेद अंसारी ने गोरखनाथ थाना में लिखित तहरीर देकर अफरोज की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. जटेपुर उत्तरी के रहने वाले जावेद ने बताया कि रात करीब ढाई बजे उसके भाई की पत्नी ने ही उसे फोन कर बताया कि उसके भाई को कुछ लोग मिलकर मारपीट रहे हैं. इसके बाद वह घर के लोगों के साथ दिग्विजयनगर वजीराबाद में भाई के मकान पर पहुंचा. जहां उसके भाई का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था.