उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में रेलवे कर्मचारी की हत्या, प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी पर लगा हत्या करने का आरोप - एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई

गोरखपुर में रेलवे कर्मचारी की हत्या कर दी गई. परिजनों ने रेलवे कर्मचारी की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. मृतक ने 6 माह पहले प्रेम विवाह किया था.

गोरखपुर में रेलवे कर्मचारी की हत्या
गोरखपुर में रेलवे कर्मचारी की हत्या

By

Published : May 25, 2023, 2:57 PM IST

रेलवे कर्मचारी अफरोज अंसारी के भाई जावेद अंसारी का आरोप

गोरखपुरः गोरखनाथ थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक रेलवे कर्मचारी की हत्या कर दी गई. हमलावरों ने धारदार हथियार से रेलवे कर्मचारी को मौत के घाट उतार कर मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पर रेलवे कर्मचारी के भाई और परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई, क्षेत्राधिकारी कोतवाली जगत राम कनौजिया, गोरखनाथ थाना प्रभारी विज्ञानकर सिंह पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, घर में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीबीआर को पुलिस कब्जे में लेकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

रेलवे कर्मचारी अफरोज अंसारी के भाई जावेद अंसारी ने गोरखनाथ थाना में लिखित तहरीर देकर अफरोज की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया है. जटेपुर उत्तरी के रहने वाले जावेद ने बताया कि रात करीब ढाई बजे उसके भाई की पत्नी ने ही उसे फोन कर बताया कि उसके भाई को कुछ लोग मिलकर मारपीट रहे हैं. इसके बाद वह घर के लोगों के साथ दिग्विजयनगर वजीराबाद में भाई के मकान पर पहुंचा. जहां उसके भाई का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था.

जावेद ने पुलिस के बताया कि अफरोज अंसारी ने 6 माह पूर्व सादिया अंसारी से प्रेम विवाह किया था. इसके बाद वह घर से अलग हो गया था और दिग्विजय नगर के एक मकान में पत्नी के साथ ग्राउंड फ्लोर पर रहता था. उसके ऊपर के मंजिल पर अन्य किराएदार रहते थे. भाई की पत्नी सादिया का चाल-चलन सही नहीं था. उसका अभिषेक चौधरी और असद के साथ प्रेम संबंध था, जिसको लेकर कई बार मेरे भाई का सादिया से विवाद भी हुआ था. जब अफरोज इसका विरोध करता तो तो वह उसे धमकी भी देती थी. उसने साजिश के तहत अपने प्रेमी असद और अभिषेक चौधरी और 2 अन्य अज्ञात लोगों के साथ मिलकर भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी.

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर जांच की कार्रवाई की जा रही है. आरोपी जो भी होंगे जल्द पकड़े जाएंगे. मकान में रहने वाले कुछ किरायदारों को भी पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःजेठ पर आया दिल तो पति की हत्या कर फंदे से लटकाया, ऐसे हुआ खुलासा

ABOUT THE AUTHOR

...view details