गोरखपुरःलॉकडाउन 2.0 में जिले को कोरोना मुक्त रखने में कोरोना फाइटर्स अपना बड़ा योगदान दे रहे हैं. यहां पर नगर निगम कर्मचारियों ने संसाधनों के अभाव के बावजूद भी एक जुगाड़ गाड़ी को तैयार किया है. इस वाहन से एक बार में 4,000 लीटर कैमिकल भरकर सैनिटाइज करने का काम किया जा रहा है. इस टैंकर से सड़क के आस-पास से गुजरने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे शहर को कोरोना मुक्त रखा जा सके.
गोरखपुर: नगर निगम ने तैयार की जुगाड़ गाड़ी, शहर को कर रहे सैनिटाइज
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले को कोरोना मुक्त रखने में कोरोना फाइटर्स अपना बड़ा योगदान निभा रहे हैं. संसाधनों के अभाव के बावजूद नगर निगम कर्मचारियों ने एक जुगाड़ गाड़ी तैयार की है, जिसमें 4,000 लीटर कैमिकल भरकर उससे सड़क पर गुजरने वाले वाहनों को सैनिटाइज किया जा रहा है.
सुबह से शाम तक चलाई जाती है गाड़ी
जुगाड़ गाड़ी को चलाने वाले चालक कृष्ण मुरारी यादव बताते हैं कि वे सुबह 8.30 बजे से ही शहर के विभिन्न मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का काम करने लगते हैं. उन्होंने बताया कि वे आर्यनगर से अलीनगर, बक्शीपुर, नखास चौक, रेती रोड होते हुए साहबगंज, गोलघर, शास्त्रीचौक, रीढ़ साहब धर्मशाला, बेतियाहाता, अलहलादपुर होते हुए पूरे शहर को सैनिटाइज करने का काम सुबह से देर शाम तक करते हैं.
कल ये गाड़ी ट्रायल पर चलाई गई थी, इसमें 4,000 लीटर पानी आता है. 10 लीटर यानी एक प्रतिशत हाइपो-क्लोराइड डालकर पूरे शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है, आज 12 मोहल्लों में यह काम किया गया है.
मजरुल हक, सुपरवाइजर, नगर निगम