उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे सांसद रवि किशन, बांटे राहत सामग्री - गोरखपुर की खबर

गोरखपुर में बाढ़ की चपेट में आए क्षेत्रों में सांसद रवि किशन द्वारा जरूरतमंदों को राहत सामग्री बांटी जा रही है. सांसद खुद क्षेत्रों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्या का हल निकाल रहे हैं.

जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध खाद्यान पैकेट के साथ सांसद के साथ कार्यकर्ता.
जरूरतमंदों के लिए उपलब्ध खाद्यान पैकेट के साथ सांसद के साथ कार्यकर्ता.

By

Published : Aug 10, 2020, 11:17 AM IST

गोरखपुर: जिले में बाढ़ की चपेट में आए करीब 70 गांवों के बाढ़ पीड़ितों तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने में सदर सांसद रवि किशन पूरी तरह जुट गए हैं. उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी मंडल अध्यक्षों के साथ मीटिंग कर उनके माध्यम से क्षेत्र में राहत सामग्री बांटने का अभियान शुरू कर दिया है. इससे पहले कोरोना की महामारी में भी सांसद ने अपने निजी खर्च से 3 लाख किलो खाद्यान्न वितरित किया था. अब एक बार फिर वह बाढ़ पीड़ितों की मदद को आगे आए हैं.

सांसद रवि किशन दो दिन पहले बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने राहत सामग्री का वितरण किया था. उनके दौरे के दौरान बहुत ही अनियमितताएं देखने को मिली थीं, जिसको तत्काल ठीक कराने के लिए सांसद ने जिला प्रशासन से बात की थी. उन्होंने डीएम से ऐसे गांवों में नाव और मोबाइल टॉयलेट लगवाने को कहा था. साथ ही खाद्यान्न वितरण के भी निर्देश दिए थे, लेकिन इस सबसे हटकर वह खुद मदद को आगे आए हैं. उन्होंने बीजेपी मंडल अध्यक्षों से कहा कि आप लोग अपने क्षेत्र में निरंतर दौरा करते रहें. कहीं भी कोई जरूरतमंद छूटने न पाए. अगर कोई परेशान हो रहा है तो उसकी परेशानी का तत्काल निवारण करने का कार्य करें.

बता दें सांसद जब भी अपने संसदीय क्षेत्र में आते हैं, तो वह अलग-अलग क्षेत्रों का दौरा करते रहते हैं. इस दौरान नागरिकों की समस्याओं का निदान करने का पूरा प्रयास करते हैं. इसी के मद्देनजर उन्होंने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के मंडल अध्यक्षों से मुलाकात कर उन्हें बाढ़ क्षेत्र में फंसे हुए नागरिकों को राहत सामग्री बांटने का कार्य सौंपा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details