उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः शोहदा-ए-कर्बला की याद में निकाला गया सातवें मोहर्रम का जुलूस - gorakhpur news

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के पिपराइच क्षेत्र में सातवें मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. मोहर्रम के जुलूस के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे.

मोहर्रम का जुलूस

By

Published : Sep 8, 2019, 9:02 AM IST

गोरखपुरः जनपद के विभिन्न स्थानों पर सातवें मुहर्रम का जुलूस अपनी आन बान शानो शौकत से निकाला. मोहर्रम खुशियों का त्‍योहार नहीं बल्‍कि मातम और आंसू बहाने का महीना है. शिया समुदाय के लोग 10 मुहर्रम के दिन काले कपड़े पहनकर हुसैन और उनके परिवार की शहादत को याद करते हैं. अकीदतमंदों ने या हुसैन या हुसैन आदि नारों की सदाएं बुलंद की.

मोहर्रम का जुलूस.

इसे भी पढ़ें- मऊ: ड्रोन कैमरे की निगरानी में मनेगा त्योहार, निकाला गया रूट मार्च

बता दें, मुहर्रम का महीना इस्‍लामी साल का पहला महीना होता है. इसे हिजरी भी कहा जाता है. हिजरी को इस्लाम के चार पवित्र महीनों में से एक माना जाता है. इस बार मुहर्रम का महीना 11 सितंबर से 9 अक्‍टूबर तक चलेगा. इस दौरान शिया समुदाय के लोग हुसैन की शहादत को याद करते हुए सड़कों पर जुलूस निकालते हैं और मातम मनाते हैं. वहीं, सुन्‍नी समुदाय के लोग मुहर्रम के महीने में 10 दिन तक रोजे रखते हैं.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर में घर-घर सजने लगे ताजिये, कारीगर बोले हाथ से नहीं दिल से बनाते हैं...

चांद के ऐतबार से आज सातवीं मुहर्रम का जुलूस सोहदा-ए-कर्बला की याद को ताजा करने के लिए निकाला गया. जनपद के नगर पंचायत पिपराइच, ग्राम पंचायत बैलों, समस्तपुर मुडिला, करमहां बुजुर्ग आदि सैकडों गांवों से होते हुए यह जुलूस गुजरा. नगर पंचायत पिपराइच में थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह भी अपने दलबल के साथ मुस्तैद रहे. इसके अलावा क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला पुलिस बल के साथ गुलरिहा थाना क्षेत्र के संवेदनशील गांव के प्रमुख चौक चौराहा का भ्रमण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details