उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MMMUT को मिली नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सांस्थानिक सदस्यता, भारत सरकार और IIT खड़गपुर का प्रयास

मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर द्वारा संचालित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सांस्थानिक सदस्यता प्राप्त हुई है. ये सदस्यता प्राप्त करने वाला एमएमएमयूटी प्रदेश का दूसरा संस्थान है.

By

Published : Oct 5, 2021, 3:51 PM IST

MMMUT को मिली नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सांस्थानिक सदस्यता
MMMUT को मिली नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सांस्थानिक सदस्यता

गोरखपुरः मदन मोहन मालवीय प्रौद्यौगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) को शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर द्वारा संचालित नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सांस्थानिक सदस्यता प्राप्त हई है. इसके पहले उत्तर प्रदेस से केवल बीएचयू को ये सदस्यता हासिल है. वहीं ये सदस्यता हासिल करने वाला एमएमएमयूटी प्रदेश का पहला राज्य विश्वविद्यालय है.

ये सदस्यता मिलने के बाद एमएमएमयूटी के छात्रों और शिक्षकों को नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी पर उपलब्ध 7.5 करोड़ से ज्यादा ई रिसोर्सेज जैसे ई बुक्स, ऑडियो लेक्चर, वीडियो लेक्चर, शोध पत्रिकाएं, एनसाइक्लोपीडिया (ज्ञानकोश), शब्दकोश, प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सहित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पाठ्य सामग्री और पूर्व सालों के प्रश्नपत्र आदि निःशुल्क उपलब्ध होंगे. इतना ही नहीं, यह सारी पाठ्य सामग्री भारत में मुख्यतः बोले जाने वाली 10 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है. सांस्थानिक सदस्यता मिलने पर NDLI द्वारा संबंधित संस्थान को एक पासवर्ड उपलब्ध कराया जाता है. जिसका उपयोग करते हुए छात्र एवं शिक्षक अपने मोबाइल, लैपटॉप या टैबलेट पर लॉगिन कर दुनिया में कहीं से भी यह सामग्री देख पढ़ सकते हैं और डाउनलोड भी कर सकते हैं. एमएमएमयूटी को यह सदस्यता मिलने से अब यहां के विद्यार्थी भी इस सुविधा का लाभ उठा सकेंगे. इसका विशेष लाभ छात्रों को होगा. क्योंकि वे तमाम ऐसी पुस्तकें पढ़ सकेंगे, जो बाजार में उपलब्ध नहीं है या उनकी कीमत अधिक होने से वे पहुंच के बाहर हैं.

MMMUT को मिली नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी की सांस्थानिक सदस्यता

इसे भी पढ़ें- बलवीर गिरि बने बाघंबरी मठ और लेटे हनुमान मंदिर के महंत, संतों ने की चादरपोशी

इस व्यवस्था से छात्र वह पुस्तकें और पाठ्य सामग्री भी प्राप्त कर सकेंगे, जो एमएमएमयूटी की लाइब्रेरी में उपलब्ध नहीं हैं. आज NDLI क्लब की विश्वविद्यालय कार्यकारिणी के अध्यक्ष डॉक्टर सुधीर नारायण सिंह, सचिव डॉक्टर देवेंद्र मणि पांडेय एवं सदस्य डॉक्टर आर के द्विवेदी, डॉक्टर प्रदीप मुले एवं डॉक्टर रवि कुमार गुप्ता ने माननीय कुलपति महोदय से मिलकर नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया (NDLI) द्वारा एमएमएमयूटी को सांस्थानिक सदस्यता दिए जाने संबंधी प्रमाण पत्र सौंपा. कुलपति महोदय ने NDLI क्लब की विश्वविद्यालय कार्यकारिणी को बधाई देते हुए उनके प्रयासों की सराहना की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details