उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: 1 जुलाई को होने वाली MMMTU की सभी प्रवेश परीक्षाएं स्थगित

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMTU) के पीएचडी पाठ्यक्रमों को 1 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली कुछ अन्य प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है.

mmmtu
मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय

By

Published : Jun 29, 2020, 4:11 PM IST

गोरखपुर: मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय(MMMTU) के पीएचडी पाठ्यक्रमों (अंशकालिक और पूर्णकालिक) समेत 1 जुलाई 2020 को आयोजित होने वाली कुछ अन्य प्रवेश परीक्षाओं को विश्वविद्यालय प्रबंध ने स्थगित कर दिया है. प्रवेश परीक्षा के लिए नई तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी. अभ्यर्थियों को इस संबंध में ताजा जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट को नियमित देखते रहने की सलाह दी गई है.

ज्ञात हो कि इस वर्ष के आरंभ में 'मालवीय एंट्रेंस टेस्ट- 2020' की अधिसूचना जारी करते हुए विश्वविद्यालय ने पीएचडी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए 1 जुलाई और शेष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 9 मई की तिथि निर्धारित की थी. वहीं कोविड -19 और देश व्यापी लॉकडाउन के चलते विवि ने 9 मई को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा को 25 जुलाई को कराने का निर्णय लिया था. हालांकि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में अब तक कोई बदलाव नहीं हुआ था, लेकिन विवि प्रशासन ने वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए पीएचडी प्रवेश परीक्षा को भी स्थगित करने का निर्णय लिया है.

विवि प्रवेश प्रकोष्ठ के समन्वयक प्रो. एस. पी. सिंह ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए नई तिथियों की घोषणा अलग से की जाएगी. समस्त इच्छुक अभ्यर्थी नवीनतम जानकारी के लिए विवि की वेबसाइट नियमित देखते रहें. लॉकडाउन के बाद अनलॉक हुए माहौल में विश्वविद्यालय की प्रबंध समिति और कार्य परिषद ने बैठक करके परीक्षा और परिणाम के संबंध में मंथन किया था. इसके तहत 1 जुलाई और 25 जुलाई की तिथियों को प्रवेश के लिए फाइनल किया गया था, लेकिन मौजूदा हालात को देखते हुए विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा कराना उचित नहीं समझा.

यहां तक की विश्वविद्यालय में अध्ययनरत सत्र 2019-20 के छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन और प्रोग्रेस के आधार पर अगली कक्षा में प्रवेश करने का निर्णय लिया है. इस बीच विश्वविद्यालय के कुलपति ने छात्रों से कई बार ऑनलाइन संपर्क स्थापित करके उनसे बातचीत और उनका फीडबैक लिया है. यही वजह है कि विश्वविद्यालय और छात्रों के हित में इस महामारी के दौरान ऐसे फैसले लिए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details