गोरखपुरः जीआरपी पुलिस ने इंटरनेट की मदद से 3 दिनों पहले भोपाल से गायब सुदर्शन सिंह को उनके परिजनों से मिलवाया. जिस पर पर परिजनों ने जीआरपी पुलिस का धन्यवाद किया. जीआरपी पुलिस को स्टेशन अधीक्षक गोरखपुर ने एक व्यक्ति के बारे में जानकारी दी, कि एक व्यक्ति गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो के बाहरी परिसर में बैठा हुआ है. सूचना पर जीआरपी प्रभारी उपेंद्र कुमार श्रीवास्तव और दरोगा दीपक चौधरी मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति को जीआरपी थाने लाए और उससे पूछताछ की. लेकिन वह कुछ भी बताने में असमर्थ था.
इंटरनेट की मदद से व्यक्ति की हुई पहचान
थाने में युवक को नहला कर साफ कपड़े पहनाए गये. जिसके बाद इंटरनेट पर व्यक्ति के नाम पते को इंटरनेट पर सर्च किया गया. जिसमें गांव के मुखिया का नंबर मिला. जिस पर बात करने पर व्यक्ति के बारे में पुलिस को पूरी जानकारी मिली. मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति की पहचान सुदर्शन सिंह के रूप में हुई. वह पवनी जिला रोहतास निवासी बताया जा रहा है.