उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: कोहरे के चलते आपस में टकराई कई गाड़ियां, तीन घायल - road accident

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में कोहरे के चलते कई गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस हादसे में तीन लोग घायल हो गए. घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचा दिया है.

आपस में टकराई कई गाड़ियां.
आपस में टकराई कई गाड़ियां.

By

Published : Dec 13, 2020, 12:22 AM IST

गोरखपुर: जिले के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग मे शनिवार की रात कुशीनगर-गोरखपुर मार्ग पर कोहरे की वजह से अचानक पांच वाहनों की आपस में भिड़ंत हो गई. इसमें तीन लोग घायल हो गए, जो अलग-अलग वाहनों में सवार थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया.

आपस में टकराई कई गाड़ियां.

गोरखपुर-कुशीनगर मार्ग पर एक मोटरसाइकिल सवार को बचाने के लिए एक ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया. इसके कारण कई गाड़ियां एक-दूसरे से टकरा गईं. इस दौरान दो गाड़ियों में सवार तीन लोग घायल हो गए. पुलिस ने सभी घायलों को एम्बुलेंस से सरकारी अस्पताल भेजवाया है. इस दौरान कुछ समय के लिए जाम जैसी स्थिति बनी रही. बता दें कि मैजिक सवार पंकज शर्मा (25) निवासी गोपालगंज (बिहार), बस सवार निरंजन (35) निवासी कुशीनगर और कुन्जनलाल (35) निवासी कुशीनगर गम्भीर घायल हो गये. इनके अलावा पांच अज्ञात लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं.

इस सम्बंध में मौके पर पहुंचे चौरी चौरा थाना क्षेत्र के सोनबरसा चौकी इंचार्ज धर्मवीर सिंह ने बताया कि तीन लोगों को गम्भीर रूप से चोट लगी है. अन्य लोगों को हल्की चोट लगी है. सभी को इलाज के लिए एम्बुलेंस से पास के अस्पताल में भेजवाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details