गोरखपुर.जनपद के बीआरडी मेडिकल कॉलेज कैंपस में क्षेत्रीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान केंद्र में 9 लैब बनकर तैयार है. इसके बावजूद जीन मैपिंग से लेकर तमाम तरह की जांचों के लिए सैंपल लखनऊ के केजीएमयू में भेजना पड़ रहा है. बताया जाता है कि इन लैबों में मशीनों की कमी है. इसके चलते यह सिर्फ और सिर्फ हाथी के दांत ही साबित हो रहा है. इन लैबों का उद्घाटन खुद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.
जानकारी के मुताबिक आरएमआरसी में तैयार लैब बीएसएल बायोसेफ्टी लेवल 2 प्लस का है. इसमें एनिमल फैसिलिटी भी है. यहां चूहे, खरगोश और गिनी पिग जैसे जानवर रखे जाएंगे जिनपर वैक्सीन का परीक्षण हो सकेगा. इसके अलावा वैक्सीन की क्षमता और उसके प्रभाव की जांच के लिए नमूने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी एनआईबी पुणे नहीं भेजे जाएंगे. यह पूरी तरह से मॉडर्न है लेकिन मशीनों के अभाव के कारण यहां लैब उपयोगी साबित नहीं हो पा रही है.