उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फोरेंसिक रिपोर्ट से खुला राज, तीसरी मंजिल से गिरकर हुई थी MBBS छात्र साहिल की मौत - MBBS student died in an accident

फोरेसिंक रिपोर्ट से खुला मौत का राज, साहिल की मौत एक हादसा- एडीसीपी वेस्ट बोले फिलहाल जांच जारी रहेगी, हालांकि छात्र के गिरकर ही मौत की प्रबल संभावना

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 9, 2023, 3:51 PM IST

कानपुर:कुछ दिनों पहले शहर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्र साहिल का खून से सना शव पुलिस को मिला था. पुलिस ने कई दिनों तक इस गंभीर मामले की पड़ताल की. खुद पुलिस आयुक्त समेत अन्य आला अफसर लगातार घटनास्थल तक आते-जाते रहे. इस मामले में ऐसा पहली बार हुआ था, जब फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट्स के साथ डॉक्टर भी गए थे. अब पुलिस को फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट मिल गई. इस रिपोर्ट से जो राज खुला है, उसके मुताबिक एमबीबीएस छात्र की मौत एक हादसा थी. यानी छात्र की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हुई. एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने इस बात की पुष्टि जरूर की है. लेकिन उनका कहना है कि अभी इस मामले की फाइल बंद नहीं हुई है. अभी तक की जांच-पड़ताल में जो इनपुट मिले हैं व हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं।

रविवार को मिला था शव, शनिवार को देर रात तक हुई थी पार्टी: एमबीबीएस छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने कई दिनों तक हादसा और हत्या के कारणों की तफ्तीश की. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना था कि रात तीन बजे तक साहिल की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हुई थीं. जबकि सुबह आठ बजे गार्ड ने शव को देखा था. सबसे अहम बात यह है कि हॉस्टल के बेसमेंट के पास जहां साहिल की बॉडी मिली थी, वहां कोई बाहरी छात्र उस रात नहीं आया. हां, शनिवार देर रात तक हॉस्टल के ही कई स्टूडेंट्स ने जमकर पार्टी की थी. खुद साहिल ने भी शराब पी थी. पुलिस व फोरेंसिक टीम को मौके से शराब की बोतलें व सिगरेट की डिब्बियां मिली थीं. फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट में भी इन्हीं बिंदुओं को हादसे का आधार बनाया गया है. वहीं, साहिल के मोबाइल से भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला.

विवेचक फैसला लेकर दर्ज मुकदमे में आगे की कार्यवाही करेंगे:पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस मामले में बिठूर थाना प्रभारी को ही विवेचना दी गई थी. ऐसे में जो फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट है, उससे ही फैसला करते हुए विवेचक दर्ज मुकदमे में आगे की कार्यवाही करेंगे.

इसे भी पढ़ें-एमबीबीएस छात्र मौत मामला : साहिल का शव मिलने से पहले 20 मिनट बंद था कैमरा, सुबह 3 बजे के बाद छात्रों ने सुनी थीं आवाजें

इसे भी पढ़ें-कानपुर में MBBS छात्र की मौत का मामलाः साहिल को खूब शराब पिलाकर मारा-पीटा गया, सीसीटीवी से पुलिस को मिले क्लू, पिता बोले-हमें न्याय चाहिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details