कानपुर:कुछ दिनों पहले शहर के बिठूर थाना क्षेत्र स्थित रामा मेडिकल कालेज में एमबीबीएस छात्र साहिल का खून से सना शव पुलिस को मिला था. पुलिस ने कई दिनों तक इस गंभीर मामले की पड़ताल की. खुद पुलिस आयुक्त समेत अन्य आला अफसर लगातार घटनास्थल तक आते-जाते रहे. इस मामले में ऐसा पहली बार हुआ था, जब फोरेंसिक टीम एक्सपर्ट्स के साथ डॉक्टर भी गए थे. अब पुलिस को फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट मिल गई. इस रिपोर्ट से जो राज खुला है, उसके मुताबिक एमबीबीएस छात्र की मौत एक हादसा थी. यानी छात्र की तीसरी मंजिल से नीचे गिरकर मौत हुई. एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने इस बात की पुष्टि जरूर की है. लेकिन उनका कहना है कि अभी इस मामले की फाइल बंद नहीं हुई है. अभी तक की जांच-पड़ताल में जो इनपुट मिले हैं व हादसे की ओर इशारा कर रहे हैं।
रविवार को मिला था शव, शनिवार को देर रात तक हुई थी पार्टी: एमबीबीएस छात्र की मौत के मामले में पुलिस ने कई दिनों तक हादसा और हत्या के कारणों की तफ्तीश की. पुलिस कमिश्नरेट के आला अफसरों का कहना था कि रात तीन बजे तक साहिल की गतिविधियां सीसीटीवी में कैद हुई थीं. जबकि सुबह आठ बजे गार्ड ने शव को देखा था. सबसे अहम बात यह है कि हॉस्टल के बेसमेंट के पास जहां साहिल की बॉडी मिली थी, वहां कोई बाहरी छात्र उस रात नहीं आया. हां, शनिवार देर रात तक हॉस्टल के ही कई स्टूडेंट्स ने जमकर पार्टी की थी. खुद साहिल ने भी शराब पी थी. पुलिस व फोरेंसिक टीम को मौके से शराब की बोतलें व सिगरेट की डिब्बियां मिली थीं. फोरेंसिक टीम की रिपोर्ट में भी इन्हीं बिंदुओं को हादसे का आधार बनाया गया है. वहीं, साहिल के मोबाइल से भी पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला.