गोरखपुर: जलशक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने जिले के चौरी चौरा में मुख्यमंत्री के आदेश पर जलशक्ति-सिंचाई विभाग द्वारा कराए जा रहे बाढ़ बचाव कार्यों का निरीक्षण किया. जलशक्ति मंत्री ने तटबंधों पर कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया है. पिछले दो वर्ष से भगने तटबंध संवेदनशील जगह बन गई थी. गौरतलब है कि भगने में राप्ती व गोर्रा की मुख्य धारा सीधे मुड़ती है. बाढ़ के लिहाज से यह सरकार द्वारा स्थानीय लोगों को दी गई बड़ी सौगात है.
सबसे अधिक संवेदनशील भगने तटबंध
चौरी चौरा तहसील क्षेत्र में गोर्रा और राप्ती नदियों में उफान के बाद कछार क्षेत्र के 52 गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगता है. पिछले दो वर्ष में सबसे अधिक संवेदनशील जगह भगने तटबंध रहा है. जिसको लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि ने मुख्यमंत्री से परियोजना देकर तटबंध की मरम्मत की मांग की थीं. जिस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर वर्ष भर के भीतर ही भगने तटबंध पर बड़ी परियोजना के माध्यम से बोल्डर, पिचिंग व कटर लगाया गया है.