गोरखपुर:यातायात विभाग में भ्रष्टाचार किस तरह से चल रहा है, इसका नजारा गुरुवार को देखने को मिला. ट्रैफिक होमगार्ड ड्यूटी करते हुए रेलवे स्टेशन पर अवैध रूप से खड़े ऑटो को हटवाने लगा. इस पर ऑटो ड्राइवर उस होमगार्ड से उलझ गया. उसने कहा कि यहां पर ऑटो खड़ा करने के लिए वह एसपी ट्रैफिक को पैसा देता है.
- मामला जिले के रेलवे स्टेशन का है.
- ऑटो ड्राइवर ने रेलवे स्टेशन पर ऑटो खड़ा करने के लिए एसपी को पैसे देने की बात कही.
- इस पर फोन कर एसपी ट्रैफिक को मौके पर बुलाया गया.
- मौके पर पहुंचे एसपी ट्रैफिक ऑटो ड्राइवर को डांटने के बजाए होमगार्ड को धमकी देने लगे.
- होमगार्ड ने एसपी पर उनके कार्यकाल में ड्यूटी नहीं कर पाने का धमकी देने का आरोप लगाया.
- इसके बाद एसपी ने उसको ड्यूटी से हटा दिया.
- गुरुवार को होमगार्ड ड्यूटी ज्वॉइन करने पहुंचा.
- तब उसने एसपी ट्रैफिक पर काफी भला बुरा और गालियां देने का भी आरोप लगाया.
- इससे होमगार्ड वहीं आहत होकर चक्कर खा कर गिर गया.
- इसके बाद उसके साथी उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए.