गोरखपुर : चैत्र रामनवमी के दिन से शुरू होने वाले हिंदू नव वर्ष का गोरखपुर में लोगों ने भव्य स्वागत किया. जैमिनी पैराडाइज सोसायटी में इस पर्व को पूरे रीति-रिवाज और मां दुर्गा की आराधना के साथ मनाया गया. इस सोसायटी के लोग परिसर में तारक मेहता सीरियल के 'गोकुलधाम' जैसे वातावरण को बनाने की कोशिश करते हैं. जिससे लोगों में आपसी प्रेम और सौहार्द बना रहे.
लोगों ने मनाया हिंदू नव वर्ष. इस सोसाइटी में 350 लोगों का परिवार एक साथ रहता है. बिजनेस, व्यापार और नौकरी शुदा लोग अपनी व्यस्तताओं के बीच ऐसे क्षण और आयोजन को यहां प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं, जिससे परिवार का माहौल खुशनुमा बना रहे और लोगों में अपने पर्व और त्योहार का एहसास भी होता रहे.
मां भगवती की आराधना के पर्व चैत्र नवरात्रि को मनाने और उसके स्वागत के लिए सोसायटी के लोग एक साथ इकट्ठा होकर गीत-संगीत का आनंद उठाएं, तो मां के भजन गाकर देवी मां की भक्ति की. बुजुर्गों ने अपने धार्मिक विचार सभी में परोसे तो बच्चों ने भी इसमें पूरे उत्साह के साथ भाग लिया. लोगों का कहना था कि मौजूदा दौर में भी अपनी संस्कृति और परंपरा से बच्चे जुड़े रहे इसके लिए ऐसे आयोजनों का होना बेहद जरूरी है.
चैत्र नवरात्र की प्रथम तिथि को भगवान ब्रह्मा द्वारा इस सृष्टि का सृजन माना जाता है. अंगद और झूलेलाल जैसे लोगों का भी जन्मदिन इसी दिन को माना जाता है. वहीं इस दिन को शक्ति के संचार का दिन भी माना जाता है. इससे असत्य पराजित होता है .