उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीएम योगी ने उतारी भगवान राम की आरती, लोगों से सत्य के मार्ग पर चलने का किया अपील

विजयादशमी पर्व के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हर साल की भांति इस साल भी, गोरखपुर के मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान पहुंचे. यहां रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकारों की सीएम योगी ने आरती उतारी और उनका अभिनंदन किया.

By

Published : Oct 15, 2021, 10:24 PM IST

सीएम योगी ने उतारी भगवान राम की आरती
सीएम योगी ने उतारी भगवान राम की आरती

गोरखपुर : पूरे देश में आज विजयादशमी का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह रामलीला का आयोजन है. असत्य पर सत्य की विजय के इस त्यौहार को लोग हर्षोउल्लास के साथ मना रहे हैं. इसी क्रम में विजयादशमी पर्व के अवसर पर गोरक्षपीठाधीश्वर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी गोरखपुर के मानसरोवर स्थित रामलीला मैदान में पहुंचे. वर्षों से चली आ रही परंपरा का पालन करते हुए सीएम योगी ने, यहां आयोजित होने वाली रामलीला में राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की भूमिका निभाने वाले कलाकारों की आरती उतारी और उनका अभिनंदन किया.

इस दौरान सीएम योगी ने रामलीला के इन पात्र कलाकारों को अपनी तरफ से नकद दक्षिणा भी भेंट किया. इस साथ ही योगी ने उपस्थित समूह को संबोधित करते हुए कहा कि धैर्य के साथ सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा भगवान राम का जीवन देता है. लोगों को उसका अनुसरण करना चाहिए. आपको बता दें, सीएम योगी रामलीला के मैदान में पहुंचने से पहले, गोरखनाथ मंदिर से रथ पर सवार होकर निकले. इस दौरान जगह-जगह पर लोगों ने उनका स्वागत किया. मुस्लिम समुदाय के लोग भी आगे आकर सीएम योगी आदित्यनाथ के ऊपर पुष्प वर्षा किये. करीब डेढ़ किलोमीटर की यात्रा तय कर गोरखनाथ मंदिर से रामलीला मैदान में योगी पहुंचे. सीएम योगी के पहुंचते ही पूरा परिसर लोगों के राम के नारों से गूंज उठा.

सीएम योगी ने उतारी भगवान राम की आरती

इसे भी पढ़ें-आज CM योगी निभाएंगे दंडाधिकारी की भूमिका, विजयादशमी जुलूस से पहले गोरखनाथ मंदिर में की श्रीनाथजी की पूजा

इस दौरान रामलीला आयोजन समिति से जुड़े हुए लोगों ने सीएम योगी का स्वागत किया. लोगों ने सीएम को फूल की मालाएं पहनाई और रामलीला से जुड़ी स्मृति चिन्ह भी भेंट किया. आपको बता दें, आज के दिन यानी दशहरा के अवसर पर योगी आदित्यनाथ गोरखनाथ मंदिर में लोगों के लिए सहभोज का भी आयोजन करते हैं, जिसमें वह यहां से लौटकर शामिल होते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details