गोरखपुर:प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान निर्माण कार्य की रफ्तार धीमी देखते हुए संबंधित अधिकारियों को नसीहत दी, साथ ही कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए.
गोरखपुर: अप्रैल तक पूरा होगा चिड़ियाघर का निर्माण
यूपी के गोरखपुर में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव सुनील कुमार पाण्डेय ने निर्माणाधीन शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए.
प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने प्राणी उद्यान का किया निरीक्षण
यह भी पढ़ें:"एक जनपद-एक उत्पाद" से बदलेगी इत्र नगरी की तस्वीर
वहीं, 140 मीटर की बाउंड्री वाल की अधूरी होने को लेकर भी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन सांप घर और तितली पार्क के निरीक्षण में भी तमाम खामियां मिली है. इसके संबंध में कार्यदायी संस्था के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.