उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बना गोरखपुर, अपर पुलिस महानिदेशक ने किया पुरस्कृत - अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत

यूपी के गोरखपुर में आयोजित अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर विजेता बना है. समापन समारोह में मुख्य अतिथि अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया.

etv bharat
अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बना गोरखपुर

By

Published : Mar 1, 2020, 2:50 AM IST

गोरखपुर: 69वीं अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में गोरखपुर ने जीत हासिल की है. मापन समारोह में मुख्यतिथि अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता में मैच ऑफ दी मैच आफरीन अंसारी और मैन ऑफ द टूर्नामेंट मोहम्मद अली रहे.

अंतर्जनपदीय पुलिस फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता बना गोरखपुर

फाइनल मुकाबला गोरखपुर और संत कबीर नगर के बीच खेला गया था. पहले हाफ में गोरखपुर सादिक परवेज ने पहला गोल दागते हुए बढ़त बनाई. वहीं, दूसरे हाफ में भी गोरखपुर से शाहिद ने गोल किया. संतकबीरनगर से आफदिन अंसारी ने गोल कर अंतर को कम किया, लेकिन दो के मुकाबले गोरखपुर ने संतकबीरनगर को एक गोल से हरा कर इस प्रतियोगिता में विजयी बनी. प्रतियोगिता में कुल 8 टीमों ने प्रतिभाग लिया था.
यह भी पढ़ें:लखनऊः आज जन्म लेने वाले बच्चे 4 साल बाद मनाएंगे पहला जन्मदिन

अपर पुलिस महानिदेशक दावा शेरपा ने बताया कि गोरखपुर के लिए यह गौरव की बात है कि इस जोन फुटबॉल प्रतियोगिता में गोरखपुर की टीम विजय रही. यह टीम आगे होने वाले प्रदेश स्तरीय मुकाबले में हिस्सा लेगी और गोरखपुर का नाम रोशन करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details