गोरखपुर:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की संसदीय सीट में एक गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा सीट (Gorakhpur Rural Assembly seat) पर भाजपा जीत की ओर बढ़ रही है. इस सीट पर केवल चार चरण की मतगणना होना बाकी है. यहां बीजेपी के प्रत्याशी वर्तमान विधायक विपिन सिहं 24 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे है.
वहीं, अपनी जीत को सुनिश्चित मानते हुए विपिन सिंह मतगणना स्थल पर पहुंचे. उन्होंने अपनी खुशी को साझा करते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत की. साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी यह जीत बीजेपी और योगी की जीत है.
यह भी पढ़ें: भाजपा प्रत्याशी बेबी रानी मौर्य बोलीं- ये जनता के विश्वास की जीत, सबका साथ और सबके विकास की जीत
इसके लिए कार्यकर्ताओं का भी अभार जताया. विपिन ने बताया कि योगी-मोदी की योजनाओं से गांव में महिलाओं को राशन और सम्मान मिला है. इतना ही नहीं किसानों को पेंशन मिली है. वहीं, ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र में उन योजनाओं को चलाया गया, जिसका इंतजार लोगों को आजादी के बाद से था. भाजपा प्रदेश में बड़े बहुमत के साथ सरकार बनाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप