गोरखपुर: राष्ट्रीय क्षय रोग (टीबी) एवं कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम की जिला स्तरीय वर्चुअल समीक्षा वार्ता का आयोजन सांसद रवि किशन की अध्यक्षता में हुआ. इस बैठक में जनपद के खजनी विधायक संत प्रसाद, जिलाधिकारी के. विजयेन्द्र पांडियन, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत तिवारी, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामेश्वर मिश्र, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. ए. के. पांडेय ने प्रतिभाग किया.
वर्चुअल समीक्षा बैठक में जनपद गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टीबी की व्यापकता को गंभीरता से लेते हुए इसे प्राथमिकता में लिया है. उन्होंने वर्ष 2025 तक टीबी उन्मूलन का लक्ष्य भी निर्धारित किया है. पूरा देश इस समय कोरोना बीमारी से लड़ रहा है.
प्रबंधन सेवाओं का संचालन रहे जारी
कोरोना महामारी के साथ यह भी सुनिश्चित करना अत्यंत महत्वपूर्ण है कि टीबी जैसी लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य समस्याओं के प्रबंधन के लिए सेवाओं का संचालन अनवरत जारी रहे. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बहुत बारीकी से इसकी समीक्षा करते हैं.