गोरखपुरःअयोध्या में बुधवार पांच अगस्त को भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की आधारशिला रखी जाएगी. इस पल में अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर पहुंचे सांसद रविकिशन ने भगवान श्रीराम और मुहूर्त पर सवाल उठाने वालों को आड़े हाथों लेते हुए धर्म विरोधी की संज्ञा दी. उन्होंने कहा कि ये लोग धर्म विरोधी हैं. पहले भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाते रहे हैं. अब कुछ नहीं सूझ रहा है, तो मुहूर्त पर सवाल उठाने लगे हैं.
रवि किशन मंगलवार शाम गोरखपुर पहुंचे. वे यहां पर सीधे गोरक्षपीठ पहुंचे. यहां पर उन्होंने कहा कि देश की सवा सौ करोड़ जनता के लिए पांच अगस्त का दिन ऐतिहासिक दिन है. उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को भगवान राम मंदिर निर्माण की नींव रखी जाएगी, जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कर कमलों से होगा. यह पांच सौ साल के आंदोलन का फल है कि भगवान राम का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है.
सांसद रवि किशन पहुंचे गोरखपुर रवि किशन ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि जो लोग राम और मंदिर निर्माण के विरोधी थे. आज वे मुहूर्त की बात करते हैं. ऐसे लोग सनातन धर्म हिंदू धर्म के विरोधी हैं. ऐसे लोग अब मुहूर्त पर सवाल उठाकर छोटी सोच को दर्शाता रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि 5 अगस्त को धारा 370 हटाया गया. 5 राफेल आया और 5 अगस्त को ही भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनने जा रहा है. जनता बहुत खुश है और लोग दीप जलाकर उत्सव मना रहे हैं. इसे लेकर सवा सौ करोड़ देशवासियों में खुशी की लहर है.
उन्होंने कहा कि आज गोरखनाथ मंदिर पर दर्शन करने आया हूं. मैं आपने आवास पर कल 151 दीप जलाकर उत्सव मनाऊंगा, जैसे भगवान राम जब 14 साल बाद लौटे थे, तो लोगों ने उनका दीप जलाकर स्वागत किया था. ऐसे ही मंदिर निर्माण के समय भी लोग दीप जलाकर खुशियां मनाएंगे. फेसबुक, ट्विटर इंस्ट्राग्राम के माध्यम से भी अपने चाहने वालों से उन्होंने अपने फॉलोअर्स से अपील की है कि वे भी अपने घर के आस पास दीप जलाकर उत्सव मनाएं.