उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उद्योग और निवेश का माहौल जानने आज गोरखपुर पहुंचेंगे यूके के राजनयिक एलन जेमेल - गोरखपुर समाचार हिंदी में

गोरखपुर में उद्योग और निवेश की संभावनाओं का माहौल देखने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) के राजनयिक एलन जेमेल (Alan Gemmell) आज गोरखपुर पहुंचेंगे.

ईटीवी भारत
uk diplomat alan gemmell

By

Published : May 23, 2022, 8:53 AM IST

गोरखपुर: यहां अब विदेशी निवेश की संभावनाओं को भी पंख लगने जा रहे हैं. उद्योग और निवेश की संभावनाओं का माहौल देखने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) के राजनयिक एलन जेमेल (Alan Gemmell) आज गोरखपुर आ रहे हैं. वह यहां ओडीओपी में शामिल टेराकोटा क्लस्टर के साथ ही कुछ औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करेंगे. गीडा और उद्योग विभाग के अधिकारियों साथ बैठक करेंगे. वो यहां निवेश की संभावनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर बातचीत करेंगे.

गारमेंट क्लस्टर और फ्लैटेड फैक्ट्री के प्रोजेक्ट्स से गीडा रेडीमेड गारमेंट का हब बनने जा रहा है. यहां आईटी पार्क, प्लास्टिक पार्क, स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट परवान चढ़ रहे हैं. देश की नामी कम्पनियों ने यहां निवेश की इच्छा जताई है.

ये भी पढ़ें- ज्ञानवापी प्रकरण: आप भी जानें तस्वीरों की ज़ुबानी, बनारस की 154 साल पुरानी कहानी

ब्रिटिश काउंसिल इन इंडिया के डायरेक्टर रह चुके एलन वर्तमान में ब्रिटिश शासन की तरफ से साउथ एशिया में ट्रेड कमिश्नर और ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर फॉर वेस्टर्न इंडिया की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. यूनाइटेड किंगडम और एशिया के बीच निवेश संबंधों को मजबूत करने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है. उनकी गोरखपुर यात्रा (Alan Gemmell in Gorakhpur) को लेकर गीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी पवन अग्रवाल ने कहा कि इससे गोरखपुर में निवेश बढ़ने की उम्मीद है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details