गोरखपुर: यहां अब विदेशी निवेश की संभावनाओं को भी पंख लगने जा रहे हैं. उद्योग और निवेश की संभावनाओं का माहौल देखने के लिए यूनाइटेड किंगडम (UK) के राजनयिक एलन जेमेल (Alan Gemmell) आज गोरखपुर आ रहे हैं. वह यहां ओडीओपी में शामिल टेराकोटा क्लस्टर के साथ ही कुछ औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण करेंगे. गीडा और उद्योग विभाग के अधिकारियों साथ बैठक करेंगे. वो यहां निवेश की संभावनाओं को धरातल पर उतारने को लेकर बातचीत करेंगे.
गारमेंट क्लस्टर और फ्लैटेड फैक्ट्री के प्रोजेक्ट्स से गीडा रेडीमेड गारमेंट का हब बनने जा रहा है. यहां आईटी पार्क, प्लास्टिक पार्क, स्टेट इंस्टिट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, जैसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट परवान चढ़ रहे हैं. देश की नामी कम्पनियों ने यहां निवेश की इच्छा जताई है.