उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में बिजली विभाग के ठेकेदार पर बरसे भाजपा विधायक

जिले में बिजली व्यवस्था सुधार के लिये बिजली तारों की अंडरग्राउंडिंग कराई जा रही है. इसमें ठेकेदार पर गुणवत्ताविहीन कार्य कराने के आरोप लगे हैं. निरीक्षण के दौरान नगर विधायक ठेकेदार पर बरस पड़े और उन्होंने विभागीय अधिकारियों से मामले की शिकायत की.

बिजली केबलिंग का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विधायक.

By

Published : Jul 5, 2019, 9:09 AM IST

गोरखपुर:शहर में बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अंडर ग्राउंड केबलिंग कराई जा रही है. नगर विधायक राधा मोहन दास अग्रवाल ने केबलिंग के ठेकेदार की कार्य प्रणाली पर ही सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. केबलिंग कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे मोहनदास अग्रवाल केबलिंग कार्य में अनियमितताओं को लेकर ठेकेदार पर बरस पड़े, इस दौरान उनके साथ कई विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे.

बिजली केबलिंग का निरीक्षण करने पहुंचे नगर विधायक.

नगर विधायक ने लगाये ये आरोप

नगर विधायक का आरोप है कि अंडरग्राउंड केबलिंग में गुणवत्ता विहीन काम किया जा रहा है. इसकी वजह से एक तरफ सरकारी पैसों की बर्बादी हो रही है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की लापरवाही से आने वाले समय में लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. यहां मानक के अनुसार अंडरग्राउंड केबल के बीच बालू की लेयर होनी चाहिए. साथ ही दोनों तारों के बीच गैप होना जरूरी होता है, लेकिन मनमाने तरीके से गुणवत्ताविहीन कार्य कराया जा रहा है. ऐसे में ठेकेदार को अल्टीमेटम देने के साथ ही बिजली विभाग के अधिकारियों को गुणवत्ता परक अंडरग्राउंड केबलिंग कराने का निर्देश दिया है. मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जो तार सही से नहीं डाले गए है, उन्हें निकलवाकर दोबार डलवाया जाएगा.

गोरखपुर में बिजली को लेकर इतना पैसा आया और लगातार फॉल्ट हो रही है. फाल्ट होने के बाद भी ठीक नहीं हो रहा है. इसके पीछे यही चोरी है, इसी चोरी को रोकने के लिए हम यहां आए थे और ठेकेदार की कारगुजारियों का पता चला. अधिकारियों ने जल्द ही इसे ठीक कराने के निर्देश दिए हैं.
- राधा मोहन दास अग्रवाल, विधायक

ABOUT THE AUTHOR

...view details