उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर AIIMS ने शुरू की टेलीमेडिसिन सेवा, डॉक्टर देंगे फोन पर सलाह

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित AIIMS ने टेली मेडिसिन की सेवा शुरू की है. मरीज अब सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक फोन पर सलाह ले सकेंगे.

By

Published : Apr 23, 2020, 2:46 PM IST

गोरखपुर AIIMS
गोरखपुर AIIMS

गोरखपुर: कोरोना की महामारी से निपटने और जारी लॉकडाउन के बीच गोरखपुर का अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( AIIMS) ने टेलीमेडिसिन की सुविधा की शुरूआत कर दिया है. इस सेवा के तहत एम्स के 14 विभागों के डॉक्टर दो टेलीफोन नंबरों पर सुबह 9:00 बजे से दिन के 1:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगे.

गोरखपुर AIIMS ने शुरू किया टेली मेडिसिन की सेवा

इस दौरान जिस भी मरीज का टेलीफोन टेलीमेडिसिन सेंटर के जारी टेलीफोन नंबर 0551- 2205501और 0551-2205585 पर आएगा, उसे संबंधित विभाग के डॉक्टर से परामर्श मिलेगा. यह तभी संभव होगा, जब मरीज पहले से एम्स की ओपीडी में देखा जाने वाला मरीज हो. नए मरीज इस सुविधा का लाभ नहीं उठा पाएंगे.

पिछले माह की 23 तारीख से एम्स प्रशासन ने भी लॉकडाउन की वजह से अपनी ओपीडी बंद कर दिया था, जिसकी वजह से यहां इलाज करा रहा कोई भी मरीज इस एक महीने के दौरान डॉक्टरों के संपर्क में नहीं आ सका. लिहाजा मरीजों को अपने डॉक्टर से परामर्श की आवश्यकता हो रही थी.

दवाओं के बदलने या उसे जारी रखने के लिए डॉक्टर की सलाह की आवश्यकता थी. ऐसी परिस्थिति में एम्स प्रशासन ने अपनी तैयारियों के साथ यह फैसला लिया और अब टेलीमेडिसिन के जरिए मरीजों को राहत पहुंचाने में जुट गया है. गोरखपुर एम्स में सिर्फ गोरखपुर ही नहीं पश्चिमी बिहार और नेपाल के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं.

इन 14 विभागों में मिलेगी सुविधा

एम्स के जिन विभागों में मरीजों को सुविधा मिलेगी उसमें 14 विभाग शामिल हैं, जिनमें सामान्य चिकित्सा, हड्डी रोग विभाग, श्वसन रोग, मनोरोग, नाक- कान -गला, शिशु रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, नेत्र रोग, त्वचा रोग, दंत चिकित्सा, शारीरिक चिकित्सा एवं पुनर्वास विभाग, विकिरण चिकित्सा विभाग, सामुदायिक मेडिसिन और फैमिली मेडिसिन की ओपीडी शामिल है. इन बीमारियों के मरीज जो पहले से एम्स में दिखाते चले आ रहे हैं उन्हें टेलीमेडिसिन के जारी नंबरों पर फोन करने पर चिकित्सकों की परामर्श मिलेगी.
इसे भी पढ़ें:-चित्रकूट: लॉकडाउन का पर्यावरण पर दिखा असर, हवा-पानी साफ

ABOUT THE AUTHOR

...view details