उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

यूपी निकाय चुनाव से पहले प्रशासन मुस्तैद, गोरखपुर में 40 लाख रुपये जब्त

By

Published : May 2, 2023, 8:06 AM IST

यूपी में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले गोरखपुर में प्रशासन हाई अलर्ट पर है. स्टैटिक मजिस्ट्रेट को तैनात कर जिले में चेंकिग अभियान तेज कर दिया गया है. गोरखपुर में 4 मई को मतदान होना है.

नगर निकाय चुनाव
नगर निकाय चुनाव

निकाय चुनाव में चेंकिग अभियान को लेकर जानकारी देते स्‍टैटिक मजिस्‍ट्रेट शरद श्रीवास्‍तव

गोरखपुरःजिले में निकाय चुनाव को लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है. इसके लिए प्रशासन सख्‍त कदम भी उठा रहा है. चुनाव आयोग के निर्देश का पालन करते हुए जिले में गाड़ियों की चेंकिग तेजी कर दी गई है. दो बार की जांच में पुलिस को अब तक चालीस लाख रुपए बरामद हो चुके हैं. इसमें पुलिस ने एक ही दिन में 37.50 लाख रुपये पकड़ा, जिसका गाड़ी का मालिक कोई सबूत नहीं दिखा सका. इसके बाद पैसा जब्त करते हुए मालिक पर कार्रवाई भी हुई. आशंका है कि ये पैसे मतदाताओं में बांटने के लिए ले जा जाया रहा था.

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी चुनावी सभाओं के लेकर शहर में दौरे पर है. ऐसे में शहर के अलग-अलग चौराहों और मुख्‍य मार्गों पर सघन चेकिंग की जा रही है. इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है किकोई भी ऐसी सामग्री या कैश तो वाहन में नहीं ले जाया जा रहा है, जिसका चुनाव में गलत इस्तेमाल हो. इसके लिए बाकायदा स्‍टैटिक मजिस्‍ट्रेट भी तैनात किया गया है. उनके साथ पुलिसकर्मी वाहन की तलाशी लेने के साथ ही वाहन चालक का नाम और नंबर भी नोट कर रहे हैं.

इसी कड़ी में सोमवार को स्‍टैटिक मजिस्‍ट्रेट शरद श्रीवास्‍तव के नेतृत्व में शहर के पैडलेगंज चौराहे पर गाड़ियों की चेकिंग की गई. उनकी तैनाती कैंट थाने क्षेत्र में है. जिलाधिकारी के निर्देश पर इस अभियान को निकाय चुनाव में प्रत्याशियों को सिंबल मिलने के बाद से शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि यह मतदान की समाप्ति तक चलेगा. वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है. स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि दो लाख से अधिक कैश और प्रचार से संबंधित सामग्री और आपत्तिजनक सामग्री लेकर न चलें. चुनाव आयोग के निर्देशों का सख्‍ती के साथ पालन करें. बिना कागजात के पकड़े जाने पर ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गोरखपुर में निकाय चुनाव के पहले चरण में मतदान 4 मई (गुरुवार) को होगा.

उन्होंने कहा कि चुनाव के अंतिम चरण तक मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए रुपये, पैसे और शराब आदि का प्रयोग चुनाव में होता रहा है. इस पर कड़ी निगरानी बरतने के लिए इस अभियान को तेज किया गया है. रविवार की रात को चौरी-चौरा नगर पंचायत क्षेत्र में एक प्रत्याशी के घर से, अवैध रूप से बांटी जा रही शराब की बरामदगी की गई है. ऐसे में चुनाव के अंतिम दौर में जांच पड़ताल की सक्रियता बढ़ाने से ऐसे और भी अराजक लोग पकड़े जाएंगे और उनके कार्य पर रोक लगेगी.

ये भी पढ़ेंःप्रयागराज में सीएम योगी का दौरा आज, अतीक अहमद के गढ़ में करेंगे जनसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details