गोरखपुर: गोरखनाथ मंदिर के मुख्य गेट पर रविवार को पीएसी जवानों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी को ATS मंगलवार देर रात लेकर लखनऊ निकल गई. सूत्रों की मानें तो अब्बासी से मिल रही जानकारियों और दस्तावेजों के आधार पर उसके आतंकी कनेक्शन को और पुष्ट करने के लिए ATS ने इस तरह का कदम उठाया है. इस मामले में परिवार के तीन लोगों को भी उठाया गया है, जिनसे जांच-पड़ताल चल रही है. कयास यह भी लगाया जा रहा है कि कुछ समय पूर्व शामली जिले में मिले AK-47 और करतूतों के कनेक्शन को भी इस केस से जोड़ा गया है. ATS ने अपनी जांच के दौरान मुर्तुजा के सिविल लाइंस स्थित मकान पर अब अपना ताला भी लगा दिया है. इससे पहले घर में करीब एक घंटे तक ATS ने जांच भी की थी.
यह भी पढ़ें:लखनऊ में ATS के सामने राज खोलेगा गोरखनाथ मंदिर में हमला करने वाला मुर्तजा अब्बासी
बताया जा रहा है कि एटीएस के डिप्टी एसपी गोरखनाथ पुलिस के साथ मंगलवार रात में मुर्तजा के घर पहुंचे थे. जो सामान मुर्तजा के घर से एटीएस ने बरामद किया है, उसकी जानकारी उसके पिता को देते हुए कागजात पर पिता के हस्ताक्षर एटीएस ने लिए हैं. मुर्तजा के घर से एक एयर गन भी बरामद हुई थी, जिसे ATS अपने साथ लेकर गई है. मुर्तजा के पास से मिली धार्मिक पुस्तक को उसके परिजनों को लौटा दिया गया है. बताया जा रहा है कि मुर्तजा निशानेबाजी सीखने में जुटा हुआ था. वह इसका शौकीन था, इसलिए घर पर उसकी तीन बेशकीमती एयर गन और छर्रे एटीएस को मिले थे. ATS से पूछताछ में मुर्तजा ने निशानेबाजी सीखने की बात कही है.