उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर: परंपरा निभाने के लिए स्थापित होती है मां दुर्गा की प्रतिमा, धूमधाम से खुले पट

यूपी के गोरखपुर में कल शाम 6 बजे पंडाल में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा का पट बड़े ही विधि-विधान के साथ खोला गया. इस पंडाल में पिछले 36 वर्ष से मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है.

मां दुर्गा का बड़े ही धूमधाम से खुला पट.

By

Published : Oct 6, 2019, 6:01 PM IST

गोरखपुरः जिले के सराय गुलरिहा ऊर्ब सरैया बाजार में श्री श्री 1008 दुर्गा पूजा समिति द्वारा मां दुर्गा की प्रतिमा का पट विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ खोला गया. शनिवार शाम 6 बजे के अंदर मूल नक्षत्र होने के कारण मां दुर्गा का पट खोला गया. इस पंडाल में पिछले 36 वर्ष से मां दुर्गा की स्थापना की जा रही है.

देखें वीडियो.

इसे भी पढ़ें-मिर्जापुर: विंध्याचल में भक्तों ने मां कालरात्रि के किए दर्शन

श्रद्धालु का कहना है
आज माता का पट बहुत ही धूमधाम से खोला गया है. यहां माता कि मूर्ति पिछले 36 वर्ष से रखी जाती है. जब दुर्गा प्रतिमा का स्थापना शुरू हुई तो आसपास के गांव में कोई प्रतिमा नहीं रखी जाती थी. हमारी पूरी फैमिली नौ दिन तक लगातार माता की पूजा-अर्चना में लगी रहती है. हम लोग जो भी मन्नत मांगते हैं, वह पूरी होती है. हमारी इच्छा है कि हर वर्ष माता जी इसी तरह आती रहें और कृपा बरसाती रहें.

हमारे यहां पिछले 36 वर्ष से मां दुर्गा प्रतिमा को स्थापित किया जाता है. यह परम्परा हमारे पूर्वजों ने शुरू की थी, जिसको हमारा परिवार निभाता चला आ रहा है. हम लोगों ने मां दुर्गा का आशिर्वाद लिया है कि हमारे घर में, गांव में और हमारे क्षेत्र में सुख शान्ति और सद्भावना बनी रहे.
-ऋषि कुमार, श्रद्धालु

ABOUT THE AUTHOR

...view details