उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से बढ़ा रोजगार, औद्योगिक भूमि आवंटन में गीडा ने तोड़ा अपना रिकॉर्ड

गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी की गीडा (GIDA) ने उद्योगों की स्थापना में तेजी दिखाई है. गीडा ने 2023 में 6 लाख 85 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूखंड को आवंटित कर अपना ही 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वहीं, सीईओ अनुज मलिक (CEO Anuj Malik) ने कहा कि उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की समस्या नहीं रहेगी.

ु

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 11:01 AM IST

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी की गीडा ने उद्योगों की स्थापना के लिए प्लाट आवंटन करने में बड़ी सफलता हासिल की है. यही नहीं गीडा ने कुछ उद्योगों ने स्थापना कराकर किए गए एमओयू को धरातल पर भी उतार दिया है. ऐसे उद्योगों का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों शिलान्यास और लोकार्पण भी हो चुका है. जिसमें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से करीब 20 हजार से अधिक रोजगारों का सृजन हुआ है. इसमें स्थानीय लोगों को बड़े स्तर पर महत्व भी दिया जा रहा है.

उद्योगों काी स्थापना के समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ.

गीडा ने तोड़ा 5 साल पुराना रिकार्ड
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माहौल की बदौलत गोरखपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी की गीडा ने उद्योगों की स्थापना तेजी दिखाई है. ऐसे में गोरखपुर में 20 हजार से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है. वहीं करीब 6 वर्ष पहले 2017 से लेकर 2022 में गीडा ने कुल 6 लाख 84 हजार वर्ग मीटर भूखंड उद्योगों के लिए आवंटित किया था. जबकि वर्ष 2023 में इसने 6 लाख 85 हजार वर्ग मीटर से अधिक भूखंड को आवंटित कर अपना ही 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 30 नवंबर 2023 को गीडा अपने स्थापना दिवस पर यह आंकड़ा और भी बढ़ा सकता है. जिसके बड़े आयोजन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुख्य अतिथि शामिल होंगे. कुछ नए आवंटन के लिए गीडा निविदा भी निकालने जा रहा है.

गोरखपुर गीडा की सीईओ अनुज मलिक.

तत्वा प्लास्टिक का उद्घाटन
17 सितंबर 2023 को 110 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित प्लास्टिक पाइप फैक्ट्री "तत्वा प्लास्टिक" का औपचारिक उद्घाटन हुआ था. यह गीडा सेक्टर 26 में स्थापित की गई है. इस दौरान सीएम योगी की मौजूदगी में 97 निवेशकों और उद्यमियों को 102 भूखंडों का आवंटन पत्र वितरित किया गया. इन 102 भूखंडों पर अलग-अलग यूनिट लगने से करीब 900 करोड़ रुपये का निवेश होगा. निवेश के धरातल पर उतरने से करीब 4500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

गोरखपुर विकास प्राधिकरण.

दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना
भूमि आवंटन के दो साल के भीतर 110 करोड़ रुपये के निवेश से "तत्वा प्लास्टिक" फैक्ट्री में उत्पादन शुरू हो चुका है. इससे प्रत्यक्ष और परोक्ष मिलाकर करीब 5000 लोगों को रोजगार मिला है. यहां 22 हजार वर्गमीटर में स्थापित इस यूनिट की उत्पादन क्षमता 32 हजार मीट्रिक टन प्रतिवर्ष है. वहीं, 16 अक्टूबर को सीएम योगी ने गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के सेक्टर 26 में 114 करोड़ रुपए से 20 हजार 67 वर्गमीटर में निर्मित विस्तृत दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद परियोजना का उद्घाटन किया था.

गोरखपुर में दुग्ध उत्पादन.

नवरोजगार के अवसर
इस डेयरी को 5 लाख लीटर दूध की आवश्यकता है. जिससे एक लाख परिवारों को अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ने का अवसर मिलेगा. साथ ही 300 लोगों को प्रत्यक्ष तौर पर नौकरी भी मिल जाएगी.वहीं 1500 अन्य लोग संयंत्र के संचालन की व्यवस्था से जुड़ चुके हैं. गीडा में पिछले कुछ दिनों में निवेश की बहार आ गई है. गैलेंट, अंकुर टीएमएक्स, वरुण वेबरेज, पेप्सिको, केआन इंडस्ट्री और तत्वा प्लास्टिक जैसी कंपनियों के निवेश से गोरखपुर समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास की एक नई बहार आई है. इससे नवरोजगार के अवसर सृजित हुए हैं.

मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया
वहीं गीडा में उद्योगों की स्थापना को लेकर गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने कहा कि, उद्योगों की स्थापना के लिए भूमि की समस्या नहीं है और न आने दी जाएगी. आगामी 30 नवंबर को गीडा की स्थापना दिवस पर 250 से अधिक स्थानीय और देशभर के बिजनेस का स्टाल लगाया जाएगा. इसके लिए अडानी, अंबानी समेत कई बड़े ग्रुपों को भी निमंत्रण भेजा जा रहा है. 4 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कुछ नए निवेशकों के साथ उद्योगों की स्थापना की संभावना खुलेगी.

युवाओं को नौकरी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा
बता दें कि फरवरी 2023 में हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रदेश को 38 लाख करोड़ रुपए के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुआ था. इससे प्रदेश के एक करोड़ 10 लाख युवाओं को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी. प्रदेश के युवाओं को नौकरी की तलाश में देश के अन्य राज्यों में भटकना नहीं पड़ेगा. वहीं गीडा सहजनवा तहसील के कुछ गांव तक ही सीमित था. आज इसका विस्तार धीर-धीरे धूलिया तक पहुंच गया है. इसके अलावा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से भी जोड़ा जा रहा है. यहां दोनों एक्सप्रेस-वे के पास औद्योगिक इकाइयां स्थापित होंगी. इस वजह से ढेर सारी नौकरियां और रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

गोरखपुर में ट्रेनिंग के कार्यक्रमों की शुरुआत
गीडा का मुख्य उद्देश्य है कि निवेश करने वाले उद्यमियों को किसी तरह के संकट का सामना न करना पड़े. सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा ऐसा भरोसा दिया गया है. इसके अलावा स्थानीय युवाओं को इंडस्ट्री की आवश्यकता के अनुरूप ट्रेनिंग के कार्यक्रमों से जोड़ने की पहल भी की जा रही है. इसके लिए यहां के आईटीआई, पॉलिटेक्निक और डिग्री कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट और डिप्लोमा कोर्सेज के साथ जोड़ने की शुरुआत की गई है. साथ ही आईजीएल जैसी बड़ी कंपनियों ने गोरखपुर विश्वविद्यालय के साथ कुछ व्यावसायिक मुद्दों पर समझौता भी किया है.

यह भी पढ़ें- उन्नाव में चार बच्चों की मौत का मामला : पिता ने कहा- मैंने ही मार डाला अपने बच्चों को

यह भी पढ़ें- फॉगिंग मशीन के धुंए से 10 लोग हुए बेहोश, वार्ड में मच्छर मारने पहुंची थी नगर निगम की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details