उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुरः निषाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर मनाई गई गौतम बुद्ध जयंती

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में निषाद पार्टी के राष्ट्रीय कार्यालय पर बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की. साथ ही लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है.

गौतम बुद्ध जयंती
निषाद पार्टी ने मनाई गौतम बुद्ध जयंती.

By

Published : May 8, 2020, 6:09 PM IST

गोरखपुर: बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर पूरे देश में बौद्ध धर्म के संस्थापक गौतम बुद्ध की जयंती मनाई गई. वहीं जिले में निषाद पार्टी ने राष्ट्रीय कार्यालय पर बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भगवान गौतम बुद्ध के चित्र पर मोमबत्ती जलाई. साथ ही पुष्पांजलि अर्पित कर उनको याद किया. उनके बताए मार्गों पर चलने का आह्वान भी किया.

महान संयासी गौतम बुद्ध
निषाद पार्टी के अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बौद्ध धर्म के लोग महान संयासी गौतम बुद्ध को अपने भगवान के रूप में मानते हैं. उनकी पूजा अर्चना करते हैं. बौद्ध समुदाय के लोग उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुऐ उनके आदर्शों पर चलने का प्रयत्न करते हैं. पार्टी अध्यक्ष ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करते हुऐ घरों में रहकर कोरोना से बचने को कहा.

बुद्ध ने विचारों से पूरे विश्व को प्रभावित किया
डॉ. संजय निषाद ने कहा कि बुद्ध ने पूरी दुनिया में प्रेम, मैत्री, करुणा इंसानियत का संदेश दिया है. संदेश में कहा है कि महात्मा गौतम बुद्ध ने अपने दार्शनिक और सांस्कृतिक विचारों से भारत ही नहीं बल्कि विश्व को प्रभावित किया था. चीन, जापान, श्री लंका , कोरिया सहित अनेक देशों में बौद्ध अनुयायी हैं. गौतम बुद्ध ने मानवता, अहिंसा और भारतीय संस्कृति का जो संदेश दिया था, वह आज भी प्रासंगिक है. वे सदा श्रद्धेय और नमनीय हैं. महात्मा बुद्ध जी की जयंती के अवसर पर उनके दर्शन और आदर्शों से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने सभी से बुद्ध के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details