गोरखपुर: सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश जस्टिस बीएस चौहान ने दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस मुरलीधर के स्थानांतरण को सही ठहराया है. हालांकि उन्होंने स्थानांतरण की टाइमिंग को गलत बताया है. बीएस चौहान बार एसोसिएशन सिविल कोर्ट गोरखपुर के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने आए थे.
बीएस चौहान 21वें विधि आयोग के चेयरमैन और कावेरी जल विवाद ट्रिब्यूनल के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने कहा कि जस्टिस मुरलीधर के स्थानांतरण की बात एक साल से चल रही थी. सुप्रीम कोर्ट के कोलेजियम ने भी उनके स्थानांतरण की सिफारिश कर दी थी.
जस्टिस चौहान ने कहा कि यह एक सामान्य प्रक्रिया है. बस स्थानांतरण की टाइमिंग गलत हो गई. जस्टिस मुरलीधर दिल्ली हिंसा मामले की सुनवाई करने वाली बेंच में शामिल थे. सुनवाई के दौरान उनका स्थानांतरण हो गया. अगर यह 10 दिन पहले या बाद में हुआ होता तो इतना हंगामा नहीं होता.