गोरखपुर: जिले में फूड विभाग की टीम ने सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में एक बिरियानी की दुकान पर छापेमारी की. फूड विभाग की टीम ने ये छापेमारी बासी बिरियानी बेचे जाने की शिकायत के बाद की है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से यहां बासी बिरियानी परोसने की शिकायत मिल रही थी. कार्रवाई में अधिकारियों ने बिरयानी का सैम्पल लेकर दुकान को सीज कर दिया. बिरियानी की दुकान में अचानक हुई छापेमारी से दुकानदारों में हड़कंपा हुआ है.
ये मामला जिले के बेतियाहाता स्थित टेस्ट कार्नर बिरियानी शॉप की है. जहां सिटी मजिस्ट्रेट अभिनव रंजन श्रीवास्तव के निर्देश पर खाद्य एवं औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई की. कार्रवाई के दौरान तीन नमूने संग्रहित कर प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गये. अभिहित अधिकारी गुंजन कुमार और मुख्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में टीम ने टेस्ट कॉर्नर बिरयानी सेंटर पर जांच की. जांच के दौरान टीम को प्रथम दृष्टया बिरयानी में कलर व खाद्य पदार्थों के अशुद्ध के होने की बात सामने आई है. साथ ही अनलॉक की गाइड लाइन का भी पालन भी दुकानदार द्वारा नहीं किया जा रहा था.