गोरखपुरः जिले में बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पंचायती राज विभाग सक्रिय दिख रहा है. खुद डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर सफाई कर्मचरियों को लेकर चडरांव गांव में सफाई करवाते दिखे.
सीएम योगी विकासखंड पाली के ग्राम पंचायत चडरांव में बाढ़ पीड़ितों को बाढ़ राहत सामग्री का वितरण करने जाएंगे, जिसको लेकर पंचायतीराज विभाग सफाई कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई करने में जुट गया है. ग्राम पंचायत के सभी घरों में सैनिटाइजेशन करवाया गया. इसके अलावा जलजमाव वाले क्षेत्रों में एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया गया. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव और फॉगिंग कराई गई.
साफ-सफाई के कार्य को हिमांशु शेखर ठाकुर और सहायक विकास अधिकारी पंचायत जगदीश जायसवाल मौके पर खड़े होकर करवा रहे थे. इस दौरान सफाईकर्मियों के भी पसीने छूट रहे थे. धूप अधिक होने के कारण और समय के अभाव में कार्य तेजी से किया जा रहा था. मौके पर जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण बच्चा सिंह भी कमान संभाले हुए थे, जो सहजनवा और पिपरौली विकासखंड की टीम को लेकर मुख्य मार्ग की सफाई करा रहे हैं.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में मुख्यमंत्री का आज प्रथम दौरा है. इस दौरान शिकायत के डर से पंचायती राज विभाग कोई कोर कसर नहीं छोड़ने के मूड में है. इसलिए पूरी तत्परता से लोग जुड़कर कार्य करते देखे गए. डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि लगभग 300 सफाई कर्मचारियों द्वारा सफाई अभियान चलाया जा रहा है.