उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गोरखपुर में पहला मॉडल क्वॉरेंटाइन सेंटर, सरस्वती शिशु मंदिर बना केंद्र

यूपी के गोरखपुर में प्रदेश का पहला मॉडल क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. इसमें लगभग 100 से 150 लोगों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है.

एसडीएम ने तहसीलदार के साथ मॉडल क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
एसडीएम ने तहसीलदार के साथ मॉडल क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : Apr 11, 2020, 2:15 PM IST

गोरखपुर: कोरोना से निपटने के लिए सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज सूरजकुंड में प्रदेश का पहला मॉडल क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल के प्रयास से यह मॉडल बनाया गया है. इसमें लगभग 100 से 150 लोगों को आइसोलेट करने की व्यवस्था की गई है. इसे पूरे प्रदेश में मॉडल के तौर पर तैयार किया गया है. इसके बाद ही प्रदेश में अन्य क्वारेंटाइन सेंटर होगा.

सरस्वती शिशु मंदिर केंद्र बना पहला मॉडल क्वॉरेंटाइन सेंटर
मानकों का बारीकी से किया गया निरीक्षणइसका निरीक्षण ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर गौरव सिंह सोगरवाल ने तहसीलदार सदर डॉ. संजीव दीक्षित के साथ किया. निरीक्षण के दौरान हर एक मानकों को बारीकी से देखा गया. साथ ही डब्ल्यूएचओ एवं स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के जारी सभी दिशा-निर्देशों को पूरा कराया गया. कोरोना के खिलाफ इस जंग में जिला प्रशासन ने दिन-रात अथक प्रयास कर रही है. ताकि कोरोना से निपटने में किसी तरीके की कोई कमी न रह जाए.
एसडीएम ने तहसीलदार के साथ मॉडल क्वॉरेंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण
सही जानकारी को लिए ट्विटर को फॉलो करेंअधिकारी 18-18 घंटे मेहनत कर रहे हैं. बाहर से आए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा जा रहा है, जिसकी लगातार मॉनिटरिंग हो रही है. लॉकडाउन के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की खाद्य सामग्री की कोई दिक्कत न हो, इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है. फेसबुक, ट्विटर के जरिए लोगों को जानकारी दी जा रही है कि किसी प्रकार की अफवाह से बचे और सही जानकारी के लिए ट्विटर को फॉलो करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details