उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Firing in Gorakhpur : बाइक सवार लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर चलाई ताबाड़तोड़ गोलियां, घायल - गोरखपुर की खबरें

गोरखपुर में बाइक सवार छह लोगों ने प्रॉपर्टी डीलर पर ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing in Gorakhpur on property dealer) कर दी. प्रॉपर्टी डीलर गोली लगने से घायल हो गया. परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.

etv bharat
चिलुआताल थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 13, 2023, 6:29 AM IST

गोरखपुरः चिलुआताल थाना क्षेत्र के मानीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास गुरुवार रात लगभग 10:30 बजे बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर पर फायरिंग कर दी. गोली लगने से प्रॉपर्टी डीलर पिंटू सिंह पुत्र देवप्रयाग सिंह निवासी सिकटौर बाजार घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल के परिजनों ने बताया कि फायरिंग करने वालों की संख्या करीब पांच से छह थी. बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलीयां चलाईं. गोली पिंटू के बाईं जांघ पर लगी है. पुलिस ने मौके से एक कारतूस भी बरामद किया है. घायल के भाई आकाश सिंह ने बताया कि उसका भाई पिंटू मानीराम से समान लेकर पैदल ही घर आ रहा था. अभी मानीराम रेलवे क्रासिंग के पास पहुंचा ही था कि बाइक पर सवार होकर पांच से छह लोग आए और पिंटू पर निशाना बनाकर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगे. गोली चलाने वाले में गांव के ही जितेंद्र मौर्य उसका भाई नागेंद्र पुत्र अभिनंदन , गौरवी यादव निवासी रामपुर व लाला चौहान अपने साथियों के साथ था

घायल के भाई ने बताया कि सूचना देने के बाद भी करीब एक घंटे तक चिलुआताल थाने से पुलिस नहीं आ सकी थी. केवल पीआरवी ही मौके पर आयी. घायल को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. भाई ने पुलिस को तहरीर दी है. घायल प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करता है. इस संबंध में एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. (Firing in Gorakhpur)

ABOUT THE AUTHOR

...view details